गुरुवार, 29 मार्च 2012

रोशनी के रथ में


प्रगीत कुँअर
1
ऊँचा भवन
गिरा पल भर में
यूँ एकदम
क्या करें नींव की ही
गहराई जब कम ।
2
भागमभाग
रात औ’ दिन बस
एक ही राग
सपनों की दुनिया
जिसमें लगी आग ।

3
उसके द्वारे 
देते रहे दस्तक
इंतज़ार में
गिरे सूखे पेड़ -से
आया न अब तक ।
4
देखो चली है
ठंडी हवा छू मुझे
उनकी गली
पूरे उपवन में
मची है ख़लबली ।
5
जो आए कभी
राह में पत्थर तो
पूजा उनको
समझ भगवान
हुई राह आसान ।
6
थी हसरत-
दे दे दुनिया साथ
दूर तल़क
मंज़िल खोई जाना-
भरोसा था गलत ।
7
तनहाई में
आ जाते हैं मिलने
उसके ख्याल
पूछते हैं मुझसे
अनबूझे सवाल ।
8
ढूँढना होगा
अपने ही भीतर
छिपा वो समाँ
जो करे तरोताज़ा
अपना सारा जहाँ
9
चाहे लगाओ
तन- मन व धन
मगर सदा
दुनिया ये निर्दय
देती केवल जख़्म
10
अनगिनत
तारों के बीच सजा
बैठा है चाँद
अँधेरे की बाधाएँ ।
चाँदनी आए फाँद ।
11
आशाएँ बैठ
रोशनी के रथ में
जाती जहाँ से
मिटता निराशा का
अँधियारा वहाँ से ।
-0-

11 टिप्‍पणियां:

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

वाह ... सभी रचनाएँ सुंदर ... अंतिम बहुत पसंद आई

induravisinghj ने कहा…

बेहतरीन,गहन सोच दर्शाती एवं स्वयं से सवाल उठाती सुंदर रचना...

ऋता शेखर 'मधु' ने कहा…

वाह!सभी सार्थक और सारगर्भित-६, १० और ११ बहुत पसंद आए|

Jyotsna Sharma ने कहा…

आशाएँ बैठ
रोशनी के रथ में
जाती जहाँ से
मिटता निराशा का
अँधियारा वहाँ से ।....बहुत ही सुन्दर ....बधाई आपको ...!

amita kaundal ने कहा…

उसके द्वारे

देते रहे दस्तक

इंतज़ार में

गिरे सूखे पेड़ -से

आया न अब तक ।



बहुत सुंदर तांका हैं बधाई,

अमिता कौंडल

बेनामी ने कहा…

एक से बढ़ कर एक भावपूर्ण रचनाएं....बहुत बधाई।
कृष्णा वर्मा

प्रियंका गुप्ता ने कहा…

सुन्दर और भावपूर्ण ताँकों के लिए बहुत बधाई...।

उमेश महादोषी ने कहा…

देखो चली है
ठंडी हवा छू मुझे
उनकी गली
पूरे उपवन में
मची है ख़लबली ।
..............
अनगिनत
तारों के बीच सजा
बैठा है चाँद
अँधेरे की बाधाएँ ।
चाँदनी आए फाँद ।
.....अच्छे तांका हैं!

Dr.Bhawna Kunwar ने कहा…

Prageet ke or se sabhi ka dil se aabhaar...

prageetk@yahoo.com ने कहा…

Aap sabhi ke sneh ke liye aabhari hun...

sushila ने कहा…

सभी ताँका एक से एक मोहक! प्रगीत जी को सुंदर सॄजन के लिए बधाई!