मंगलवार, 29 दिसंबर 2020

948-सूर्य का रथ

 ऋता शेखर 'मधु'

1

गुलमोहर 


छायादार भूतल

तपे ग्रीष्म में

तलवों की राहत

जीतने की चाहत।

2

खिलते रहे

उपवन सुमन

काँटों के संग

पौधों का अनुबंध

अक्षुण्ण है सुगंध।

3

करते पार

हवा परतदार

नभ के तारे

आते टिमटिमाते

बालक मुस्कुराते।

4

नन्ही- सी दूब

सड़क के किनारे

तोड़ कंक्रीट

चुप से ताक रही

माटी से झाँक रही।

5

नन्ही- सी जान

पीठ पर खाद्यान्न

शीत या ग्रीष्म

पंक्तिबद्ध लगन

चीटियाँ हैं मगन।

6

नभ में दिखे

कभी झील में छुपे

स्वर्ण से जड़ा

सूर्य का रथ भला

किसके रोके रुका।

7

सिंधु- लहर

आरोह -अवरोह

कागज़ी नाव

विनम्रता से बही

दूर तक निर्बाध

8

लौ करे नृत्य

नटखट पवन

बढ़ाती गति

लौ झुक -झुक जाती

स्वयं को है बचाती

-0-

17 टिप्‍पणियां:

प्रीति अग्रवाल ने कहा…

बहुत खूबसूरत। जितनी बार पढ़े और अधिक सुंदर लगे!आपको बहुत बहुत बधाई ऋता जी!

Ramesh Kumar Soni ने कहा…

बहुत सुंदर ताँका , सूक्ष्म दृष्टि से रचे हुए ताँका की बधाई।

सुशील कुमार जोशी ने कहा…

सुन्दर सृजन

सविता अग्रवाल 'सवि' ने कहा…

बेहद मन भावन ताँका रचे हैं ऋता जी सुन्दर भावों से परिपूर्ण हैं हार्दिक बधाई |

Dr. Purva Sharma ने कहा…

एक से बढ़कर एक सुंदर ताँका
विशेषतः - नन्ही-सी दूब..., नन्ही- सी जान...,लौ करे नृत्य....

हार्दिक शुभकामनाएँ ऋता जी

ऋता शेखर 'मधु' ने कहा…

प्रोत्साहन हेतु हार्दिक आभार प्रीति जी।

ऋता शेखर 'मधु' ने कहा…

प्रोत्साहन हेतु हार्दिक आभार आ0 रमेश सोनी जी।

ऋता शेखर 'मधु' ने कहा…

प्रोत्साहन हेतु हार्दिक आभार आ0 सुशील जोशी जी।

ऋता शेखर 'मधु' ने कहा…

प्रोत्साहन हेतु हार्दिक आभार आ0 सविता जी।

ऋता शेखर 'मधु' ने कहा…

प्रोत्साहन हेतु हार्दिक आभार प्रिय पूर्वा जी।

Dr.Mahima Shrivastava ने कहा…

अतीव सुंदर व पठनीय।

dr.surangma yadav ने कहा…

बहुत सुन्दर ताँका, बहुत-बहुत बधाई ऋता जी।

बेनामी ने कहा…

सुंदर भावों से सुसज्जित मन मोहक ताँका।
मेरी ओर से हार्दिक बधाई स्वीकारें आदरणीया।

सादर~
रश्मि विभा त्रिपाठी 'रिशू'

दिगम्बर नासवा ने कहा…

वाह ... बहुत सुन्दर चुटकियाँ ... लाजवाब हाइकू का अंदाज़ ...

सदा ने कहा…

वाह बहुत ही शानदार सृजन

शिवजी श्रीवास्तव ने कहा…

बहुत सुंदर...सूर्य का रथ भला/किसके रोके रुका... सभी ताँका सुंदर,प्रभावी एवम जिजीविषा से परिपूर्ण ..चाहे नन्ही दूब हो,पंक्तिबद्ध चींटियाँ हों या नटखट पवन के सामने नृत्य करती लौ हो सभी विजयी भाव से आगे बढ़ रहे हैं।बहुत बहुत बधाई ऋता जी।

Sudershan Ratnakar ने कहा…

एक से बढ़कर एक सुंदर,मनभावन ताँका। बधाई ऋता जी