1
खरगोश- सी
दौड़ती पुरवाई
खुशबू भर लाई
मौसम पर
झूमती लहराई
सरदी बन आई ।
2
पाहुन बन
सरदी थी उतरी
परिणीता सी छूती
पावन धरा
फूलों को रंग कर
तितली -सी उड़ती
3
सूर्य निकला
दौड़ी गिलहरियाँ
धूप के टुकड़ों की
हरे पत्तों पे
चहके पंछी संग
अँधेरों को चीरती
4
पाखी कुहुके
फिरकी सी घूमती
चली पुरवाई थी
घोड़े सर्दी के
दौड़ाती आई थी
बर्फानी- सी पसरी
5
सर्द मौसम
रस ओंठ खुले थे
मधु पराग भरे
नव कलिका
फूल बन करके
तितलियाँ बुलाती ।
6
नीलवर्ण है
उन्मन- सी सरदी
उड़ी पंख फैलाए ,
जैसे विहग
धूप का ओढ़े शाल
हवा के संग संग
खरगोश- सी
दौड़ती पुरवाई
खुशबू भर लाई
मौसम पर
झूमती लहराई
सरदी बन आई ।
2
पाहुन बन
सरदी थी उतरी
परिणीता सी छूती
पावन धरा
फूलों को रंग कर
तितली -सी उड़ती
3
सूर्य निकला
दौड़ी गिलहरियाँ
धूप के टुकड़ों की
हरे पत्तों पे
चहके पंछी संग
अँधेरों को चीरती
4
पाखी कुहुके
फिरकी सी घूमती
चली पुरवाई थी
घोड़े सर्दी के
दौड़ाती आई थी
बर्फानी- सी पसरी
5
सर्द मौसम
रस ओंठ खुले थे
मधु पराग भरे
नव कलिका
फूल बन करके
तितलियाँ बुलाती ।
6
नीलवर्ण है
उन्मन- सी सरदी
उड़ी पंख फैलाए ,
जैसे विहग
धूप का ओढ़े शाल
हवा के संग संग
--डॉ सरस्वती माथुर
पाखी कुऊँके
जवाब देंहटाएंफिरकी सी घूमती
चली पुरवाई थी
घोड़े सर्दी के
दौडाती आई थी
बर्फाती सी पसरी
Bahut Hee Khubsurat hain Sedoka !Badhaaee Mathur ji
Neena Deewan
खरगोश- सी
जवाब देंहटाएंदौड़ती पुरवाई
खुशबू भर लाई
मौसम पर
झूमती लहराई
सरदी बन आई ।
बहुत सुन्दर सेदोका...बधाई...।
प्रियंका
बहुत ही काव्यात्मक सुन्दर सेदोका हैं सरस्वती जी अनुपम प्रस्तुति वाह .... मुबारक !
जवाब देंहटाएंस्वाति
"पाहुन बन
जवाब देंहटाएंसरदी थी उतरी
परिणीता सी छूती
पावन धरा
फूलों को रंग कर
तितली -सी उड़ती!"
आप बहुत सुंदर एक कथानक कहते हुए लिखती हैं !
क्या आपका कोई संग्रह भी है?
इंदु