सोमवार, 17 दिसंबर 2012

रिश्ते महकें


अनिता ललित
1
रिश्तों के पेड़,
मुस्कानों से खिलते,
मुरझा जाते
उदास आँसुओं से,
सूखते, मर जाते !
2
रिश्ते अमोल,
सँभालो जतन से,
सहेजो इन्हें,
जीवन की ये पूँजी,
लगातार बढ़ती !
3
रिश्ता अपना,
ज्यों धूप और छाँव,
थाम के हाथ...
सुख के साये चलें,
दुख की धूप तले।
4
रिश्तों की राह,
है बहुत कठिन,
रखना पाँव,
सँभल -सँभल के,
कोई दिल ना दुखे! 
5
रिश्ता दैवीय...
'माँ-पिता' का बच्चों से,
झेलें तूफान,
बन बच्चों की आड़,
करें जान क़ुर्बान !
6
रिश्ते महकें,
प्रेम- पवन संग,
घुले सुगंध
जीवन- बगिया में,
ज्यों महके संदल !
7
जब भी लेता,
जीवन अँगड़ाई,
रिश्ते बदलें,
लेकर करवट,
नये रूप ढलते !
8
ईश्वर मेरे !
हर कर्म में बसा,
रिश्ता हमारा
नहीं है मोहताज
किसी आडम्बर का !
9
आँखें बनाएँ
एक अनोखा रिश्ता,
दो दिलों बीच
बिन बोले, सुन लें,
मधुर प्रेम-गीत !
-0-

6 टिप्‍पणियां:

  1. सुंदर ताँका ।
    "आँखें बनाएँ
    एक अनोखा रिश्ता,
    दो दिलों बीच,
    बिन बोले, सुन लें,
    मधुर प्रेम-गीत !"
    बहुत सुंदर।

    जवाब देंहटाएं
  2. रिश्ते अमोल,
    सँभालो जतन से,
    सहेजो इन्हें,
    जीवन की ये पूँजी,
    लगातार बढ़ती !

    बहुत सुन्दर ताँका बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  3. आपका हार्दिक धन्यवाद... सुशीला जी व कृष्णा जी !:)
    ~सादर!!!

    जवाब देंहटाएं
  4. रिश्तों के पेड़,
    मुस्कानों से खिलते,
    मुरझा जाते
    उदास आँसुओं से,
    सूखते, मर जाते !
    सभी तांका बहुत अच्छे हैं, पर यह बहुत भाया...बधाई...|
    प्रियंका

    जवाब देंहटाएं
  5. रिश्तों को परिभाषित करते सुन्दर ताँका .....
    आँखें बनाएँ
    एक अनोखा रिश्ता,
    दो दिलों बीच,
    बिन बोले, सुन लें,
    मधुर प्रेम-गीत !.....बहुत सुन्दर ...!!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. कही अनकही जी, ज्योत्स्ना जी ... आप दोनों का हार्दिक धन्यवाद !!!:)
      ~सादर!!!

      हटाएं