गुरुवार, 5 सितंबर 2013

नैया पार लगाते

रेनू चंद्रा
1
कठिन राह
आसान बना कर
गुरु राह दिखाते
हाथ पकड़
चलना सिखलाते
नैया पार लगाते ।
-0-

2 टिप्‍पणियां: