1
भोर की दौड़
थी साँझ तक चली
होड़-सी मची
साथी रूठते गए
पीछे छूटते गए।
2
मंजिल वहाँ
जिसे ढूँढने चले
गुम हो गए
वो कदमों के निशाँ,
पर रुकना कहाँ ।
-0-
2-कृष्णा वर्मा
1
रात औ दिन
हाथ में मोबाइल
बातों में मग्न
तन-मन को घेरे
फिर एकाकीपन।
2
तरीके तौर
गए सब बदल
मरे संस्कार
इंसानी रिश्ते में जो
आया मंदी का दौर।
-0-
3-रामेश्वर
काम्बोज ‘हिमांशु’
(16 फरवरी-18)
1
थके पाँव थे
दूर-दूर गाँव थे
सन्नाटा खिंचा,
लगा कुछ न बचा-
कि आप मिल गए
2
राहें कँटीली
चुभन व कराहें
बाधाएँ बनी
पास में ही छाँव थी
कि फूल खिल गए।
3
तलाशा जिसे
भोर से साँझ तक
सूखा हलक
नदी- तीर पर मिले
मन दोनों के खिले।
4
रेत -सी झरी
भरी -पूरी ज़िन्दगी
कुछ न बचा
था सुनसान वन
कि पार था चमन ।
5
भोर -सी मिली
साँझ -सूरज हँसा
कि आज कोई
आके मन में बसा
वह भोर थी तुम्हीं ।
6
घेरते रहे
बनके रोड़े कई
हारने लगे
जब अकेले पड़े
तुम साथ थे खड़े।
7
कामना यही-
जब तन में बचे
साँस आखिरी
अधरों पे हास हो
सिर्फ़ तुम्ही पास हो।
8
मुट्ठी में कसा
बस तेरा हाथ हो
सदा साथ हो
जितनी साँसें बचें
कुछ नया ही रचें।
-0-
सभी रचनाकारों को बधाई, अच्छी रचनाओं हेतु।
जवाब देंहटाएंआप सभी को बहुत ही अच्छी रचनाओं हेतु हार्दिक बधाई
जवाब देंहटाएंआप सभी को बहुत ही अच्छी रचनाओं हेतु हार्दिक बधाई
जवाब देंहटाएंसुन्दर सृजन के लिए आप सभी को बहुत- बहुत बधाई !
जवाब देंहटाएंbeautiful
जवाब देंहटाएंबधाई, सभी रचनाकारों को, सुन्दर ताँका हेतु।
जवाब देंहटाएंजीवन से जुड़े सुन्दर ताँका के लिये सभी स्नेही सृजनकारों को हार्दिक बधाई ।
जवाब देंहटाएंबहुत सरस ,सुन्दर भावपूर्ण ताँका रचनाएँ !
जवाब देंहटाएंसभी रचनाकारों को हार्दिक बधाई !!
कितने प्यारे तांका हैं सभी...|
जवाब देंहटाएंआप सभी को मेरी बहुत बहुत बधाई...|
वाह! बहुत खूब!!
जवाब देंहटाएंWah, Such a wonderful line, behad umda, publish your book with
जवाब देंहटाएंOnline Book Publisher India
आप सब वरिष्ठ रचनाकारों के साथ मेरे ताँका का प्रकाशन , मेरे लिए सौभाग्य की बात है ..सभी का सादर आभार । सभी ताँका बहुत सुंदर सार्थक ।
जवाब देंहटाएंसुनीता जी कमला जी कृष्ण जी
जवाब देंहटाएंबेहतरीन सृजन
हार्दिक बधाई!!
आदरणीय सर!
जवाब देंहटाएंआपका तांका सृजन जहा उम्दा भावनाओं का हृदयस्पर्शी प्रस्फुटन करता करता है।वहीं एक सामान्य पाठक एवं लेखक को तांका लिखने की कला का सहज ही ज्ञान दे जाता है।
नमन!!
बहुत सुंदर प्रस्तुति
जवाब देंहटाएंसभी रचनाकारों को बधाई
अतिसुन्दर! एक से बढ़कर एक आप सभी के ताँका! बहुत-बहुत बधाई आप सबको!!!
जवाब देंहटाएं~सादर
अनिता ललित