सोमवार, 16 जुलाई 2012

नभ तकती रही


रचना श्रीवास्तव
1
बंद कर दो
घर से निकलना
या परदे में रखो
फूलों की खुश्बू
हवाओं की गति को
 बाँध सका है कोई  ?
2
न खोना होश
पाक सोच ले कर
आगे आगे चलो तो
बदलेगा  ये
समाज सारा अभी
नीयत  तो बदलो ।
3
सजती है स्त्री
पोस्टर ,कविताओं
चित्र व प्रचार में
घर आँगन
जहाँ पूजी जानी थी
जला दी जाती वहाँ ।
4
चाँद ने ओढ़ा
बादल का घूँघट
रात मध्यम हुई
सूर्य ने आ के
उठाया घूँघट तो
खूब  उजाला हुआ ।
5
तारों की नोक
बहुत देर तक
टिका हुआ था चाँद
गुदगुदाया
हवा ने ,तो बादल
की गोद गिरा चाँद  ।
6
जख्मी घुँघरू
रात की पायल का
बजता ही रहा था
सुना था यह- ,
जमी थी  महफ़िल
बादल के घर में ।
7
सोया था चाँद
बादलों की गोद में
देखता था  सपने
दुष्ट बादल
उसे रौंता गया
चाँद में दाग़ बना
8
इन तारों में
होगा छुपा उसका
नन्हा तारा भी कहीं
सोचके  यही
 
नभ  तकती रही
सारी रात एक माँ  
 -0-

14 टिप्‍पणियां:

  1. रचना जी सभी सदोका बहुत भावपूर्ण है.....बधाई

    जवाब देंहटाएं
  2. सोया था चाँद
    बादलों की गोद में
    देखता था सपने
    दुष्ट बादल
    उसे रौंदता गया
    चाँद में दाग़ बना ।
    बहुत खूबसूरत। रचना जी को बधाइ\

    जवाब देंहटाएं
  3. ज्योत्स्ना शर्मा16 जुलाई 2012 को 3:10 pm बजे

    सुंदर ,सामयिक भावों को बहुत प्रभावी ढंग से अभिव्यक्त किया है आपने ....सभी सेदोका एक से बढ़कर एक ...बहुत बहुत बधाई ..

    जवाब देंहटाएं
  4. तारों की नोक
    बहुत देर तक
    टिका हुआ था चाँद
    गुदगुदाया
    हवा ने ,तो बादल
    की गोद गिरा चाँद ।

    Bahut sundar prastuti..

    जवाब देंहटाएं
  5. "बंद कर दो
    घर से निकलना
    या परदे में रखो
    फूलों की खुश्बू
    हवाओं की गति को
    बाँध सका है कोई ?" वाह ! बहुत बधाई रचना जी ...सुंदर सेदोका हैं !
    डॉ सरस्वती माथुर

    जवाब देंहटाएं
  6. सजती है स्त्री
    पोस्टर ,कविताओं
    चित्र व प्रचार में
    घर आँगन
    जहाँ पूजी जानी थी
    जला दी जाती वहाँ ।

    सटीक भाव लिए .... सभी सेदोका बढ़िया लगे

    जवाब देंहटाएं
  7. यूँ तो सभी सेदोका बहुत सुंदर हैं... लेकिन १, ३, और ५ तो बस अद्भुत ही लगे... गहन अर्थ लिए हुये, अर्थपूर्ण...
    सादर
    मंजु

    जवाब देंहटाएं
  8. सजती है स्त्री
    पोस्टर ,कविताओं
    चित्र व प्रचार में
    घर आँगन
    जहाँ पूजी जानी थी
    जला दी जाती वहाँ

    Rachna, kam shabdon me katu satya aur uski chubhan ... dono ko bahut hi prabhavshali dhang se vyakt kiya hai apne... apki sashakt lekhni ko pranam...

    sadar
    manju

    जवाब देंहटाएं
  9. सभी सेदोका एक से बढ़ कर एक ! यह तो आत्मा को चीर गया -

    "सजती है स्त्री
    पोस्टर ,कविताओं
    चित्र व प्रचार में
    घर आँगन
    जहाँ पूजी जानी थी
    जला दी जाती वहाँ ।"

    जवाब देंहटाएं
  10. "बंद कर दो
    घर से निकलना
    या परदे में रखो
    फूलों की खुश्बू
    हवाओं की गति को
    बाँध सका है कोई ?"

    सच में कोई नहीं बाँध सका हे...
    सभी सेदोका अपनी बात कहने में पूरी तरह सफल हैं|
    बहुत बहुत बधाई !!

    जवाब देंहटाएं
  11. aap logon ke nirmal shbd man bhigojaye hain aap sabhi ka dhnyavad
    rachana

    जवाब देंहटाएं
  12. इन तारों में
    होगा छुपा उसका
    नन्हा तारा भी कहीं
    सोचके यही
    नभ तकती रही
    सारी रात एक माँ ।
    सभी सेदोका बहुत खूबसूरत हैं पर यह वाला तो जैसे मन को बेध गया...अदभुत...बहुत बधाई...।

    जवाब देंहटाएं
  13. सभी सेदोका बहुत अर्थपूर्ण. इस एक सेदोका में एक माँ के दर्द को बहुत मार्मिक शब्द दिए हैं...

    इन तारों में
    होगा छुपा उसका
    नन्हा तारा भी कहीं
    सोचके यही
    नभ तकती रही
    सारी रात एक माँ ।

    शुभकामनाएँ.

    जवाब देंहटाएं
  14. सभी सेदोका बहुत सुंदर है एक से बढ़कर एक सुंदर रचना के लिए धन्यवाद और बधाई
    सादर,
    अमिता कौंडल

    जवाब देंहटाएं