रविवार, 6 जनवरी 2013

शुभकामनाएँ !



अनिता ललित 
 
ये नव-वर्ष
हमेशा की तरह
अपने संग
उत्साह, स्फूर्ति, आशा
सौगातें लाया
मेरे लिए विशेष
'जन्मदिवस
आज मेरे पति का'
साथ ही जन्मी
पचासवीं रचना
मेरे ब्लॉग की'
'देती मैं बधाइयाँ
प्रियवर अनेकों
स्वीकारें आप
फूलों-सी महकती
शुभकामनाएँ
चाहत में खिलती 
आपके लिए
दुआओं का कारवाँ
मेरे दिल से
आपके दिल तलक,
देखिए, चला
सूरज -सा चमके
गरिमामय
हो चाँद- सा शीतल
मोहक सौम्य
आपका ये व्यक्तित्व
निखरे सदा
जीवन- डगर का
मान बढ़ाए 
सफल हो मुक़ाम
हर क़दम
बढ़े जिस भी ओर
सुख, समृद्धि, शांति
नीरोग तन
सुखमय जीवन
मुस्कान बसे,
न आए  कभी कोई
दु:ख, उदासी,
अवसाद के साये ।
जुड़े उमर
कई गुना बढ़कर
मेरी, आप में,
हो दीर्घायु जीवन    
यही है दुआ
मेरे असीम प्यार
मेरे जीवन आधार 
हो मुबारक
जन्मदिन आपको
दिल से बारम्बार !!!
-0-

5 टिप्‍पणियां:

  1. ज्योत्स्ना शर्मा6 जनवरी 2013 को 4:11 pm बजे

    बहुत सुन्दर !!
    सब प्रकार से सुखमय ,स्वस्थ ,समृद्ध जीवन की हार्दिक शुभ कामनाएं !

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आपका तहे दिल से धन्यवाद ज्योत्सना शर्मा जी !:)
      ~सादर!!!

      हटाएं
  2. बहुत खूबसूरत चोका बहुत हार्दिक बधाई।

    जवाब देंहटाएं