शनिवार, 16 फ़रवरी 2013

स्वागत


कृष्णा वर्मा

स्वागत सदा
ऋतुराज तुम्हारा
चली बयार
दिशा-दिशा जा घूमे
धरा को चूमे
घुला फिज़ा में प्यार
बदल रहा
मौसम का तेवर
ऋतु उत्सुक
करने को शृंगार
घट रहा है
कद शीत ऋतु का
सर्द हवा भी
आ लगी छिटकने
मन्द ख़ुमार
तज नीड़ों का मोह
विहग- वृंद
करें नभ विहार
विविधवर्णी
कुसुम खिल रहे
उन्मत्त ऊर्वी
 हो रही गुलज़ार
जगी  सुगंध
मृदु आम्रकुंज की
कूकी बौराई
मीठी करे पुकार
दुल्हन जैसी
सजी धरती कर
सुमनों से शृंगार ।
-0-



5 टिप्‍पणियां:

  1. बंसत जैसा ही सुंदर चोका। बधाई सुंदर सृजन के लिए कृष्णा वर्मा जी।

    जवाब देंहटाएं
  2. वसंत का खूबसूरत प्रकृति वर्णन . बधाई

    जवाब देंहटाएं
  3. वसंत का आगमन... सुन्दर चित्रण, शुभकामनाएँ.

    जवाब देंहटाएं
  4. ज्योत्स्ना शर्मा18 फ़रवरी 2013 को 9:33 pm बजे

    सुन्दर स्वागत ऋतुराज का ...बहुत बधाई !

    जवाब देंहटाएं