शनिवार, 28 जून 2014

सच-सच बतलाना




शशि पाधा
1
भरमाए रहते हो
बरसो तो जानें
बस छाए रहते हो ।
2
कुछ पल को तड़पोगी
गर हम बरस गए
चुनरी में भर लोगी ।
3
कुछ समझ नहीं आता
सच-सच बतलाना -
बिजुरी से क्या नाता ?
4
मुझको बिजुरी भाती
नभ की गलियों में
हम बचपन के साथी ।
5
थोड़े से काले हो
धूप बताती है
कुछ भोले- भाले हो ।
6
हम तो बंजारे हैं
इत-उत फिरते हैं
औरों से न्यारे हैं ।
7
क्यों रोज़ सताते हो
इक पल दिख जाते
दूजे छिप जाते हो ।
8
यह खेल पुराना है
आँख मिचौनी को
सबने पहचाना है ।
9
यह बात  तभी जानूँ
मन के आँचल में
छिप पाओ तो मानूँ ।
10
इस पल को तरस गए
आँखें मींचो तो
लो हम तो बरस गए ।
11
आँखों में भर लेंगे
तुझको मोती- सा
पलकों पे धर लेंगे ।
12
बूँदें जो झरती हैं
आँखों की झीलें
हमसे ही भरती हैं ।
13
सावन को जाने दो
तुम तो रुक जाना
त्योहार मनाने दो ।
14
लो कैसे जाएँगे
डोरी प्रीत- भरी
हम तोड़ न पाएँगे।
-0-

8 टिप्‍पणियां:

  1. वाह वाह ...एक से बढ़ कर एक माहिया हैं दीदी ...बेहद सरस !
    हार्दिक बधाईयाँ !!

    जवाब देंहटाएं
  2. शशि जी सभी हाइकु बहुत अच्छे लगे परन्तु हाइकु १२ बूँदें जो झरती हैं....गहरे भाव लिए हुए है |बधाई |

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सुन्दर ! बरसात की बूँदों से सजे सभी माहिया दिल लुभा गए
    हार्दिक बधाई शशि दीदी !

    ~सादर
    अनिता ललित

    जवाब देंहटाएं
  4. वाह ...एक से बढ़ कर एक माहिया हैं ...
    हार्दिक बधाई....

    जवाब देंहटाएं
  5. आप सब का हार्दिक आभार |

    सस्नेह,

    शशि पाधा

    जवाब देंहटाएं
  6. आप सव का हार्दिक आभार

    सस्नेह,
    शशि पाधा

    जवाब देंहटाएं
  7. शशि जी, मुझे खेद है की मैंने ग़लती से माहिया को हाइकु लिख दिया है |कृपया क्षमा करें |

    जवाब देंहटाएं
  8. क्या बात है...इन माहिया में जैसे जुगलबंदी का भी आनंद आ गया...| हार्दिक बधाई...|

    जवाब देंहटाएं