रविवार, 16 जून 2019

869-पितृ-दिवस



सेदोका
अनिता ललित  
1. 
दुर्गम राहें
ये जीवन कठिन
डर नहीं है मुझे!
है साथ सदा -
आपका एहसास
दुआओं -भरा हाथ!
 2. 
जहाँ हों आप
फ़लक के भी पार!
मैं करूँ महसूस
स्नेह अपार
जो था पाया आपसे
रहेगा साथ मेरे!
-0-

10 टिप्‍पणियां:

  1. अनीता ललित जी बहुत भाव पूर्ण , ह्रदय को छू गए आपके द्वारा रचित सेदोका |बधाई |

    जवाब देंहटाएं
  2. अनिता पितृ दिवस के सुन्दर सेदोका । बधाई लो ।

    जवाब देंहटाएं
  3. अत्यंत भावपूर्ण , मर्मस्पर्शी सेदोका। बधाई अनिता

    जवाब देंहटाएं
  4. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  5. हार्दिक आभार आप सभी का! 🙏

    ~सादर
    अनिता ललित

    जवाब देंहटाएं
  6. मर्मस्पर्शी सेदोका...बहुत बधाई अनीता जी...|

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत भाव पूर्ण सृजन सखी....
    आपको हृदय तल से बधाई !!

    जवाब देंहटाएं
  8. अनीता ललित जी बहुत भाव पूर्ण , ह्रदय को छू गए आपके द्वारा रचित सेदोका |बधाई |
    cricut custom design
    half circle line
    decal for cricut
    business with cricut
    cricut vinyl crafts
    love t shirt design
    cutting decals with cricut

    जवाब देंहटाएं