शनिवार, 3 अगस्त 2019

878


डॉoसुधा गुप्ता
1
चित ; ज्योत्स्ना प्रदीप की माताश्री
बाँस की पोरी
निकम्मी खोखल मैं
बेसुरी, कोरी
तूने फूँक जो भरी
बन गई बाँसुरी
2
तेरा ही जादू
दूध पीना भूला है
गैया का छौना
चित्र-से मोर, शुक
कैसा ये किया टोना


3
मिली झलक
लगी नहीं पलक
रूप सलोना
श्याम ने किया टोना
राधिका भूली सोना
4
बाँस कि पोरी
बनी रे मुरलिका
श्याम दीवानी
राधिका रो-रो मरे
चुराए, छिपा धरे
5
कान्हा क्या गए
राधा हुई बावरी
कैसी विकल
सदा गीला आँचल
सूखे न किसी पल
6
ज्वर से तपे
जंगल के पैताने
आ बैठी धूप
प्यासा बेचैन रोगी
दो बूँद पानी नहीं।
7
अपने भार
झुका हरसिंगार
फूलों का बोझ
उठाए नहीं बने
खिले इतने घने
8
पाँत में खड़े
गुलमोहर सजे
हरी पोशाक
चोटी में गूँथे फूल
छात्राएँ चलीं स्कूल
9
सुन रे बच्चे
सपने तेरे बड़े
नयन छोटे
आकाश तेरा घर
ले उड़ान जीभर
10
सुख का साथी
घर-परिवार
दु:ख का साथी
सिर्फ़ अकेलापन
किसे खोजे पागल
11
अकेली चली
दु:खों के दरिया में
आँसू की कश्ती
खुद ही मँझधार
खुद ही पतवार
-0-

8 टिप्‍पणियां:

  1. सुधा जी आपकी रचना बड़ी मनमोहक है और ज्योत्स्ना जी की माता जी के सुन्दर चित्र ने तो चार चाँद लगा दिऐ!!

    जवाब देंहटाएं
  2. आदरणीया सुधा जी के ताँके सुंदर हैं , हम सबका सदैव से मार्गदर्शन करते हैं ।
    रमेश कुमार सोनी , बसना , छत्तीसगढ़

    जवाब देंहटाएं
  3. डाॅ कुँवर दिनेश (शिमला)3 अगस्त 2019 को 12:56 pm बजे

    बहुत सुंदर, भावपूर्ण ताँके! आदरणीया सुधा जी को साधुवाद!

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत सुंदर,प्रत्येक ताँका रस एवम भाव से पूर्ण।आदरणीय सुधा जी की लेखनी को नमन

    जवाब देंहटाएं
  5. आ.सुधा जी के सभी ताँका बहुत सुंदर,मनमोहक, भावपूर्ण हैं।
    ज्योत्सना प्रदीप जी की माताजी की पेंटिंग अति सुंदर।

    जवाब देंहटाएं
  6. सुधा जी बहुत सुंदर चित्रण किया है तांका में बांसुरी का |हार्दिक बधाई |

    जवाब देंहटाएं

  7. आ.सुधा जी के सभी ताँका बहुत सुंदर तथा भावपूर्ण हैं।
    सादर नमन है उनकी लेखनी को....
    मेरी माँ की पेंटिंग के लिए बहुत-बहुत आभार!!

    जवाब देंहटाएं
  8. अप्रतिम रचनाएँ...आदरणीया सुधा जी को बहुत बहुत बधाई

    जवाब देंहटाएं