त्रिवेणी पर हिन्दी की तीन विधाओं [ताँका,
चोका सेदोका ]के अतिरिक्त
हाइबन तथा माहिया में रचित मौलिक तथा स्तरीय रचनाओं को प्रकाशित किया जाएगा | रचनाकार अपनी रचनाएँ हिन्दी के किसी भी फॉण्ट जैसे कृतिदेव , शुषा , चाणक्य , देवलिस
श्रीलिपि आदि में टाइप कर shabdonkaujala@gmail.com पर भेज सकते हैं | त्रिवेणी का उद्देश्य हिन्दी साहित्य की सेवार्थ वरिष्ठ रचनाकारों तथा उभरते रचनाकारों को
एक मंच पर उपस्थित करना है |
डॉ
. हरदीप कौर सन्धु :रामेश्वर
काम्बोज 'हिमांशु '