1
आज आदरणीया डॉ. सुधा गुप्ता जी का जन्म दिन है , इस अवसर पर हाइकु की शोध छात्रा पूर्वा शर्मा का पत्र ,तथा अन्य रचनाएँ दी जा रही हैं.
पूज्या सुधा गुप्ता जी को शत -शत नमन !
( सम्पादक एवं सभी रचनाकार )
-०-
-०-
1-मन बावरा
-सत्या शर्मा ' कीर्ति '
उबड़ -खाबड़ , चढ़ाई से भरे रास्ते और कहीं-कहीं दिखते पत्थरों से बने खूबसूरत से मकान, जिनके आस -पास हसीन से लोग जानी पहचानी सी मुस्कान लिए यूँ अपनापन दे रहे थे जैसे शायद उन्हें पता हो मै आऊँगी एक दिन ,जैसे कि नियति ने पहले ही सब व्यवस्था कर रखी हो ।
कुछ खिलौने
उम्र छीन ले गई
कुछ वक़्त ने लूटे,
ख़ाली हाथ हूँ
काश ! कोई लहर
हथेली भर जाए !
पूज्या सुधा गुप्ता जी को शत -शत नमन !
( सम्पादक एवं सभी रचनाकार )
-०-
आदरणीया सुधा जी,
प्रणाम !
आपको जन्म दिन के लिए बहुत-बहुत बधाई ।हम सब के लिए बहुत ही ख़ुशी का अवसर है कि आपने अपने जीवन के 84 वर्ष पूर्ण कर लिये और आज भी आपका साहित्य-सृजन निरंतर गतिमान है ।‘हाइकु’ शब्द के साथ ही आपका नाम अपने आप जिह्वा पर आ जाता है । मैं ये दावे के साथ कह सकती हूँ कि शायद ही कोई ऐसा हाइकु रसिक होगा ,जो आपकी रचनाओं से प्रभावित न हुआ हो । आपके साथ बिताया प्रत्येक पल मेरे जीवन का अविस्मरणीय पल है, जिसे कैमरे में कैद करने की आवश्यकता नहीं है, यह सभी स्वर्णिम पल मेरी आँखों में सदा के लिए बस चुके हैं । बस यही कामना करते हैं आप नीरोग रहे और आपकी रचनाओं का स्वाद लेने का सौभाग्य हमें प्राप्त होता रहे । हम सभी हाइकु प्रेमियों की ओर से आपको बहुत-बहुत बधाई ।
‘हाइकु वर्षा
अनवरत बरसे
सुधा-कलम से।’
-पूर्वा शर्मा -०-
1-मन बावरा
-सत्या शर्मा ' कीर्ति '
उबड़ -खाबड़ , चढ़ाई से भरे रास्ते और कहीं-कहीं दिखते पत्थरों से बने खूबसूरत से मकान, जिनके आस -पास हसीन से लोग जानी पहचानी सी मुस्कान लिए यूँ अपनापन दे रहे थे जैसे शायद उन्हें पता हो मै आऊँगी एक दिन ,जैसे कि नियति ने पहले ही सब व्यवस्था कर रखी हो ।
फिर
हल्की सी बारिश और पेड़ों , फूलों , पत्तों से निकली मिली- जुली मीठी -सी
खुशबु जैसे अंदर तक अमृत घोल गयी ।शुद्ध हवा कितना कुछ दे जाती है न जैसे कुछ भरता
ही जाता है अंदर ही अंदर ।पास ही सर्पिली सी नदी बलखाती- सी
नीचे उतर रही थी और मेरा चढ़ना देख ,हँसकर कह
रही थी जाओ न अलकनन्दा तुम्हे ही याद कर रही है । मन जैसे और भी पुलकित हो उठा ।
तभी कहीं से किसी वाद्य यंत्र की आवाज सुनाई दी । जाने कहाँ से हवा संग तैरती - ढूँढ़ती हुई आ मिली मुझेसे ।मैंने भी कानों से सुन मन में बसा लिया पर जाने क्यों आँखों से टपक नदी संग बह गयी ।
कितना अजीब है न जहाँ हम किसी को नहीं जानते पर उस जगह को भी इन्तजार सा रहता है हमारा । हाँ , तभी तो मैं अपने सम्पूर्ण बजूद के साथ समाती जा रही थी और लग रहा था जैस एक जगह कब से खाली रखा था इन खूबसूरत वादियों ने शायद मेरे लिए ।
तभी कहीं से किसी वाद्य यंत्र की आवाज सुनाई दी । जाने कहाँ से हवा संग तैरती - ढूँढ़ती हुई आ मिली मुझेसे ।मैंने भी कानों से सुन मन में बसा लिया पर जाने क्यों आँखों से टपक नदी संग बह गयी ।
कितना अजीब है न जहाँ हम किसी को नहीं जानते पर उस जगह को भी इन्तजार सा रहता है हमारा । हाँ , तभी तो मैं अपने सम्पूर्ण बजूद के साथ समाती जा रही थी और लग रहा था जैस एक जगह कब से खाली रखा था इन खूबसूरत वादियों ने शायद मेरे लिए ।
क्या सब कुछ निश्चित होता है ?
शायद इसीलिए पास से गुजरती हुई हवा ने हल्के
से छू कर कहा "थकी तो नहीं "और आस - पास के पेड़ों को जोर से हिला अनगिनत
रंग - बिरंगे फूलों को मुझ पर बरसा कहा " आओ स्वागत है तुम्हारा ।"
हाँ , कुछ
जगहें भी इन्तजार करती है हमारे आने का ।
0
देखता द्वार
करता इन्तजार
मन बावरा ।।
0
उठे है हूक
पिया परदेसी
कब आएँगे।।
0
देखता द्वार
करता इन्तजार
मन बावरा ।।
0
उठे है हूक
पिया परदेसी
कब आएँगे।।
-0-
2-दर्द पेड़ों का
-कमला घटाऔरा
आज मन बड़ा उत्साह से भरा था ।गगन में रह रह कर बादल अठखेलियाँ कर रहे थे । धूप चंचल शिशु की तरह हमारी कार की खिड़की से हमारा स्पर्श कर दूर भाग जाती। कभी जंगल की ओर जाने वाले ऊँचे -ऊँचे पेड़ों के पीछे जाकर लुका-छिपी का खेल खेलती , कभी फिर सामने आ जाती ।हमारा बचपन जगा रही थी । जी करता अभी कार से निकल हम भी पेड़ों के पीछे छुप जायें उसके दिखते ही उसे पकड़ लें । लेकिन शीतल हवा का स्पर्श तन में कंपन भर रहा था ।यहाँ इस देश में धूप होने पर भी ठंड ही रहती है ।
हम एक नए खरीदे घर को देखने जा रहे थे उसके मालिक के साथ । कार अपनी रफ्तार से आगे बढ़ रही थी ।अब हम फोरेस्ट रोड़ से आगे जा रहे थे । ऐसा प्रतीत हुआ जैसे सड़क के दोनों ओर ऊँचे - ऊँचे घने वृक्षों की कतारें आने वालों के स्वागत में खड़ी हों ,नवीन हरित वस्त्र धारण किये मुस्कुराती हुई ।आगे चल कर गिनती के कुछेक घरों का छोटा सा रिहायशी एरिया आ गया ।कुछ माइल चलने के बाद हमारी मंजिल थी । गेट खोलने के लिये कार से बटन दबाया गया । हमारी कार हमें कई मीटर चलकर अंदर गृह द्वार तक ले गई ।
तीन चार एकड़ की जगह में फैला यह एरिया चारों ओर दरख्तों से घिरा था ।एक तरह से जंगल के बीच स्थित था । चारों ओर घूम कर अपने पग चिन्ह बनाना मेरे जैसे ढलती उम्र वालों के लिए मुश्किल होता है ।सो चारों ओर घूम कर हर पेड़ से ‘हैलो’ नहीं कह सकी । मैं तो वहाँ पूर्व बाशिंदो के लगाए फूल पौधों ,बेलों और फलों के पेड़ों को ही निहारती रही । मोहित होती रही । पेड़ पौधों के रसिकों का मन ही मन गुण गान करती रही । एक बहुत ही पुराना पेड़ जिसकी जड़ें , इस अर्ध सदी पूर्व बनाए पाँच कमरों के घर की नींव तक पहुँचने जा रही थी ,उन्हें काट दिया गया था ताकि घर को कोई क्षति न पहुँचे ।उसकी लकड़ियों को छोटा- छोटा करके सूखने के लिये बिखेर दिया गया था , जो सर्दियों में घर गर्म रखने के काम आने वाली थी।
घर के नए मालिक ने इधर उधर बिखरी सूखी पतली टहनियों को भी इकट्ठा करके जलाने के लिए एक पेड़ के नीचे जमा किया हुआ था । जाते ही वह अपने काम में जुट गया । पुराने पेपर ले जाकर लाइटर से आग जला दी । धुँआ छोड़ती लकड़ियाँ जल्दी ही लपटों में बदल गईं । जिस सूखे पेड़ के नीचे सूखी लकड़ियाँ रखकर जलाई जा रही थीं , उसकी लपटें सूखे पेड़ के शिखर को तो छू ही रही थी, लेकिन जब उन लपटों का सेक आस पास खड़े हरे भरे पेड़ों को भी झुलसाने लगा तो मन असह्य पीड़ा से भर गया ।लगा जैसे पेड़ दर्द से कराह उठें हों ।मैं न उन्हें सांत्वना दे सकती थी ना धुएँ को उस ओर जाने से रोक सकती थी ।जो कर सकती थी वह भी न कर सकी । मैं कह सकती थी आप लोगों को इन हरे भरे वृक्षों के पास इस तरह आग नहीं जलानी चाहिये थी । मैं कुछ कहती पहले ही मकान मालिक आग जला चुका था ।कहने का अब कोई फायदा नहीं था ।
जो एक
तरफ तो सैंकड़ों नए पेड़ लगाने को यत्नशील है दूसरी ओर आग जलाते समय यह कैसे भूल
गया
कि जो पेड़ लहलहा रहें हैं उन की सुरक्षा तो पहले सोच लूँ ।उनसे दूर
जा कर आग जलाऊँ । मैं इस उलझन से घिरी सोचती
रही कि हमारा ध्यान क्यों एक ही काम पर
जुट जाता है ? उसके दूसरे पक्ष को कैसे भूल जाता है ?
काश ! उन की आँखें देख पाती जलते पेड़ों के दर्द को , जान पाती उन में भी जान होती है । उन के दुख
से धरा को भी पीड़ा होती ।-कमला घटाऔरा
आज मन बड़ा उत्साह से भरा था ।गगन में रह रह कर बादल अठखेलियाँ कर रहे थे । धूप चंचल शिशु की तरह हमारी कार की खिड़की से हमारा स्पर्श कर दूर भाग जाती। कभी जंगल की ओर जाने वाले ऊँचे -ऊँचे पेड़ों के पीछे जाकर लुका-छिपी का खेल खेलती , कभी फिर सामने आ जाती ।हमारा बचपन जगा रही थी । जी करता अभी कार से निकल हम भी पेड़ों के पीछे छुप जायें उसके दिखते ही उसे पकड़ लें । लेकिन शीतल हवा का स्पर्श तन में कंपन भर रहा था ।यहाँ इस देश में धूप होने पर भी ठंड ही रहती है ।
हम एक नए खरीदे घर को देखने जा रहे थे उसके मालिक के साथ । कार अपनी रफ्तार से आगे बढ़ रही थी ।अब हम फोरेस्ट रोड़ से आगे जा रहे थे । ऐसा प्रतीत हुआ जैसे सड़क के दोनों ओर ऊँचे - ऊँचे घने वृक्षों की कतारें आने वालों के स्वागत में खड़ी हों ,नवीन हरित वस्त्र धारण किये मुस्कुराती हुई ।आगे चल कर गिनती के कुछेक घरों का छोटा सा रिहायशी एरिया आ गया ।कुछ माइल चलने के बाद हमारी मंजिल थी । गेट खोलने के लिये कार से बटन दबाया गया । हमारी कार हमें कई मीटर चलकर अंदर गृह द्वार तक ले गई ।
तीन चार एकड़ की जगह में फैला यह एरिया चारों ओर दरख्तों से घिरा था ।एक तरह से जंगल के बीच स्थित था । चारों ओर घूम कर अपने पग चिन्ह बनाना मेरे जैसे ढलती उम्र वालों के लिए मुश्किल होता है ।सो चारों ओर घूम कर हर पेड़ से ‘हैलो’ नहीं कह सकी । मैं तो वहाँ पूर्व बाशिंदो के लगाए फूल पौधों ,बेलों और फलों के पेड़ों को ही निहारती रही । मोहित होती रही । पेड़ पौधों के रसिकों का मन ही मन गुण गान करती रही । एक बहुत ही पुराना पेड़ जिसकी जड़ें , इस अर्ध सदी पूर्व बनाए पाँच कमरों के घर की नींव तक पहुँचने जा रही थी ,उन्हें काट दिया गया था ताकि घर को कोई क्षति न पहुँचे ।उसकी लकड़ियों को छोटा- छोटा करके सूखने के लिये बिखेर दिया गया था , जो सर्दियों में घर गर्म रखने के काम आने वाली थी।
घर के नए मालिक ने इधर उधर बिखरी सूखी पतली टहनियों को भी इकट्ठा करके जलाने के लिए एक पेड़ के नीचे जमा किया हुआ था । जाते ही वह अपने काम में जुट गया । पुराने पेपर ले जाकर लाइटर से आग जला दी । धुँआ छोड़ती लकड़ियाँ जल्दी ही लपटों में बदल गईं । जिस सूखे पेड़ के नीचे सूखी लकड़ियाँ रखकर जलाई जा रही थीं , उसकी लपटें सूखे पेड़ के शिखर को तो छू ही रही थी, लेकिन जब उन लपटों का सेक आस पास खड़े हरे भरे पेड़ों को भी झुलसाने लगा तो मन असह्य पीड़ा से भर गया ।लगा जैसे पेड़ दर्द से कराह उठें हों ।मैं न उन्हें सांत्वना दे सकती थी ना धुएँ को उस ओर जाने से रोक सकती थी ।जो कर सकती थी वह भी न कर सकी । मैं कह सकती थी आप लोगों को इन हरे भरे वृक्षों के पास इस तरह आग नहीं जलानी चाहिये थी । मैं कुछ कहती पहले ही मकान मालिक आग जला चुका था ।कहने का अब कोई फायदा नहीं था ।
दर्द पेड़ों का
जान पाए न कोई
धरा तड़पे ।
-०-
-०-
3-भीग गई वसुधा
डॉ.पूर्णिमा राय, अमृतसर
हवा के झोंके
छू रहे तन-मन
निश्छल यादें
बरबस उतरी
मन के द्वार
अखियों का पैमाना
ज्यों ही छलका
बादलों से टपकी
बूँद-बूँद से
भीग गई वसुधा
विरहाग्नि में
मूसलाधार वर्षा
हृदय नभ
हो गया आह्लादित
प्रिय मिलन
अनोखा प्रकृति का
भीनी सुगंध
अंग प्रत्यंग हुए
पुलकित धरा के !
-0-
23 टिप्पणियां:
आदरणीया, सुधा जी को जन्मदिवस की कोटिशः शुभकामनाएँ।
सभी रचनाकारीन को सुंदर रचनाओं हेतु बधाई।
आदरणीया सुधा दीदी को जन्मदिवस के अवसर पर सुखी, स्वस्थ, दीर्घायु जीवन की हार्दिक शुभकामनाएँ !
सुन्दर , सरस सृजन के लिए सभी रचनाकारों को भी बहुत बधाई !!
सादर
ज्योत्स्ना शर्मा
स्नेहमयी सुधा दी को स्वस्थ व आनंदित जीवन के लिये प्यार - भरी मंगलकामनाएं । लेखनी सार्थक रचती रहे , विधा सजती रहे ।
जीवन - पथ
हाँकती निज रथ
संघर्ष - मथ ।
विभा रश्मि
सभी का सृजन उत्तम ।बधाई ।
आदरणीया सुधा दीदी जी के जन्मदिवस पर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएँ। वो सदा स्वस्थ व आनन्दित रहें।
पूर्वा जी, सत्या जी, कमला जी, पूर्णिमा जी सुंदर सृजन की बधाई।
जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो !सुसाहित्यकार एवं सहृदय आदरणीया डॉ सुधा गुप्ता जी आपकी छत्रछाया से साहित्य आंगन सदैव महकता रहे!! नमन
पूर्वा जी सत्या जी कमला जी आपकी लेखनी यूं अनवरत मार्गदर्शन करे बधाई!!
आदरणीय सुधा जी को जन्म दिन कि ढेरों शुभकामनायें...
सभी रचनाएँ अद्भुत हैं.
हाथ पकडती है और कहती है ये बाब ना रख (गजल 4)
आदरणीया सुधा जी को जन्म दिन की अनेकानेक शुभ कामनायें ।वे स्वस्थ रह कर अपने जीवन का आनंद मानें । साहित्य के रसिकों को अपनी रचनायों का रसास्वादन कराती रहें ।आज के रचनाकारों को सुन्दर रचनायों के लिये हार्दिक बधाई ।
मेरी रचना को भी यहाँ स्थान देने के लिये सम्पादक द्वय का धन्यबाद सहित आभार ।
आदरणीय सुधा जी को जन्मदिन की बधाई। सभी रचनाकारों को उत्तम सृजन के लिए धन्यवाद।
आदरणीय प्रिय सुधा जी को जन्मदिन की बधाई और शुभ कामनाएं। यह दिन बार बार आए और आप इसी प्रकार के सक्रिय सार्थक जीवनसे हमे प्रेरणा देती रहें। सुरेन्द्र वर्मा।
सत्या जी का मन बावरा एक सुन्दर ललित निबध का रसास्वादन करा गया। हाइकु तो सुन्दर हैं ही।बधाई ।
आदरणीया सुधा जी जन्मदिन की हार्दिक बधाई 🎂🎂🎂🎂🌷🌷🌷🌷🙏🙏
सभी रचनाकारों को उत्कृष्ट सृजन के लिए बधाई 🙏🙏🌺🌺🌺🌺
मेरे पत्र को सम्मिलित करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद |
कमला जी और पूर्णिमा जी को बधाई
पूर्वा शर्मा
आदरणीया सुधा दीदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ!
आपकी लिखी पुस्तक एक पाती सूरज के नाम पढ़ने के बाद बहुत इच्छा हुई आपसे मिलने की और बात करने की।
ईश्वर ने चाहा तो आपसे शीघ्र ही भेंट भी हो सकेगी।
आदरणीय सुधा दीदी को जन्मदिन की हार्दिक मंगलकामनाएँ।
सभी रचनाकारों को सुंदर सृजन के लिए बहुत-बहुत बधाई।
आदरणीया सुधा दी को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई ।
ईश्वर उन्हें सदा स्वस्थ एवं प्रसन्न रखें ।
आदरणीया सुधा दीदी जी को जन्मदिन की अशेष शुभकामनाएँ! ईश्वर उन्हें सलामत रखे! उन्हें स्वस्थ, सुखी एवं संतुष्ट रखे! उनकी लेखनी पर माँ सरस्वती की कृपा इसी तरह बनी रहे!
सभी रचनाकारों को सुंदर सृजन हेतु हार्दिक बधाई!!!
~सादर
अनिता ललित
मेरी रचना को स्थान देने के लिए सादर आभार।
साथ ही पूर्वा जी , कमला जी , पूर्णिमा जी आप सभी को सुंदर सृजन के लिए हार्दिक बधाई।
आप सभी का सादर धन्यवाद मेरी रचना पसन्द करने के लिए ।
परम आदरणीया सुधा दीदी को उनके जन्मदिन की अनेकानेक शुभकामनाएँ | प्रकृति से सम्बन्धित सभी हाइबन व चोका
जीती -जागती -लुटती (दोनों ही दशाएँ) प्रकृति का मन पर प्रभाव दर्शाते बहुत ही सरस लगे| रचनाकारों को बधाई |
पुष्पा मेहरा
सत्या जी को सुन्दर रचना के लिए बधाई
पूर्वा शर्मा
स्नेहमयी सुधा दीदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। वह स्वस्थ रहें , लेखन कार्य में सक्रिय रहें और हमारी प्रेरणा की स्रोत बनी रहेॉ।अनंत शुभकामनाएँ।
पूर्वा जी का पत्र, सत्याजी, कमलाजी, पूर्णिमाजी आप सभी की रचनाएँ बहुत सुंदर हैं।बधाई
आदरणीय सुधा जी अभी बरसों बरस बिलकुल स्वस्थ और सक्रिय रहें, यही दुआ है उनक लिए...| ऐसे ही निरंतर अपने सृजन पथ पर चलते हुए अपनी लेखनी के अमृत रस से हम सबको सराबोर करती रहे...| उनको सादर नमन...|
इस अंक में प्रस्तुत आप सभी की रचनाएँ भी बहुत बेहतरीन हैं...| आप सभी को बहुत बधाई...|
एक टिप्पणी भेजें