1-सविता अग्रवाल ‘सवि’ कैनेडा
1.
मीरा की भक्ति
राधा का घनश्याम
जगत रखवाला
मुरारी ग्वाला
प्रेम- रस- गागर
आनंद का सागर ।
2 .
देवकी पुत्र
यशोदा का ललना
झूल रहा पलना
लीला रचाता
कुंजों में विचरता
मटकियाँ फोड़ता ।
3.
मुरलीधर
वंशी धुन बजाए
गोपियों को रिझाए
रक्षक बन
नोंक पे अँगुली की
गोवर्धन उठाए ।
4 .
यशोदा लाल
कदम्ब वृक्ष बैठ
सखाओं को बुलाए
गेंद उछाले
यमुना- जल डाले
कालिया नाग मारे ।
5.
कृष्ण की छवि
निरखता ह्रदय
बेसुध करे मन
भक्ति में डोले
श्याम श्याम ही बोले
कर्ण अमृत घोले ।
6.
कुञ्ज बिहारी
अधर वंशीधर
मोहन गिरधारी
ब्रज का ग्वाला
बना सखा सुदामा
कंठ वैजन्ती माला ।
-0-
2- बेटी (जनक छन्द) /विभा रश्मि
1
बेटी अँगना -
खेलती ।
माँ से जीना
सीखके
दुख - सुख हँसके
झेलती ।
2
भोली - भाली
लाड़ली ।
नैहर में
नाज़ों पली
निकली मिश्री की डली ।
3
नव दुल्हन की
पालकी ।
दिल में खिलते
फूल हैं
तड़पी चिड़िया डाल की ।
4
तनया सोने की
कनी ।
नखरों -
नाज़ों से पली
मुक्ता , हीरे से बनी ।
5
लाडो खेले मगन हो ।
आकर खुशियाँ
चूम लें
छू लेगी वो
गगन को ।
-0-