बुधवार, 23 जुलाई 2025

1216

माहिया/ हरकीरत ही

1

सावन की हैं रातें

रह रह याद करूँ

तेरी मीठी बातें।

2

पेड़ों पर झूले हैं

झूलें सब सखियाँ

और हम अकेले हैं।

3

भीगी-भीगी अँखियाँ

कह देंगी तुझको

दिल की सारी बतियाँ।

4

सावन की है हलचल

मन मेरा डोले

ढूँढे तुझको हर पल।

5

भीगी-भीगी आहें

तेरे क़दमों की

तकती निश-दिन राहें

6

उड़-उड़ आज चुनरिया

आजा अब साजन

तुझ बिन जाए न जिया।

7

अखियाँ कह देती हैं

चुप हैं लब फिर भी

बदली सुन लेती है।

8

तेरा जो ख़त आया

छूते ही उसको

चहरे पर गुल छाया।

9

दिल पे रहा काबू

पल में छाया है

नज़रों का इक जादू

10

तड़पाएँगी बातें

काटे न कटेंगी

तन्हा तन्हा रातें।

11.

तू तो है पास कहीं

दिल ये कहता है

क्यों आता नज़र नहीं।

12.

साँसें बहकी- बहकी

तेरी ख़ुशबू से

रहती महकी- महकी।

13.

वो ख़ास मुलाक़ातें

भूली ना अब तक

वो प्यार- भरी बातें।

14.

सूना-सूना तनमन

धड़कन पूछे, क्यों

यादें में क्यों उलझन।

15.

भीगी- भीगी अखियाँ

बोल रही हैं सब

छेड़ें सारी सखियाँ।

16.

जब से आया सावन

तेरी यादों से

भीगा मेरा तन-मन।

17.

जब से है प्रीत हुई

दूर हुए तुझसे

क्या है यह रीत नई