शुक्रवार, 25 नवंबर 2022

1089

 1-सूने हुए पहाड़(चोका )

सुदर्शन रत्नाकर

 

 बोलते नहीं

चुपचाप हैं खड़े

आदि सृष्टि से

अनथक है यात्रा

भू समेटती

धरोहर अपनी

प्राण तुम्हारे

अनगिनत पेड़

बहें झरने

मधुर गीत गाते

गोद है भरी

हरीतिमा निराली

उड़ते पक्षी

विचरते हैं पशु

स्वार्थ में लिप्त

समझे न मानव

काटे जंगल

बदला सब कुछ

टूटें पत्थर

 

आसमान थे छूते

रूठी प्रकृति

ले रही प्रतिकार

सूने हुए पहाड़।

-0-ई-29,नेहरू ग्राउंड,फ़रीदाबाद 121001

-0-

तेरी बातों का (चोका)

रश्मि विभा त्रिपाठी

1


तेरी बातों का

चाँदनी- सा शीतल

ये अहसास

होने लगूँ विकल

तो उसी पल

दबे पाँव आकर

हुड़ककर

हारे- थके मन से

लिपटता है

और दो- चार जो बूँदें

छिटकता है

अमृत के घट से

 अनुराग से

अमावस की रात

अकबकाई

कि किसने सजाई

पलकों पर

झिलमिल जुन्हाई

सच कह दूँ?

तेरा साथ जो मिला

तो नहीं गिला

अपनी किस्मत से

ईश्वर हआ

बड़ा मेहरबान

अब मुझपे

मिला है वरदान

तेरे रूप में

तू साँझ बेला में

नित प्रति ही

मंदिर  में जलता

एक दीप है

मैं जिसका शलभ,

मेरी भोर का

या फिर तू सूरज

उगता हुआ

मैं जिसका हूँ नभ

बड़भागी हैं

तुझे जबसे देखा

सारे के सारे

उम्मीद के सितारे

जगमगाए

तू कुछ कहता है

तेरे होठों से

उजाले का झरना

पूरे वेग से

बहता रहता है

मेरी आँखों में

ओ मेरे मनमीत

चाँद चमकता है

-0-

आलिंगन में(सेदोका)

रश्मि विभा त्रिपाठी

1

आलिंगन में,

कसकरके मींजा,

अचक अवसाद,

और तुमने

ज़िन्दगी की जीभ पे

रख दिया है स्वाद।

2

लिखे जाएँगे

प्रेमियों के अगर

इतिहास में किस्से

अव्वल तुम्हीं

लेते मेरे दुख जो

तुम अपने हिस्से!!

3

तुमको पाके

दौड़ती दिल में जो

ख़ुशी की रवानी है

तुम्हारा प्यार

गोमुख से निकली

गंगा का वो पानी है।

4

मेरे माथे पे

महकता, खिलता

है जो ख़ुश्बू का बोसा

मिला इसमें

मुकद्दस प्यार का

एक पुख़्ता भरोसा।

5

जमाने को तो

लगेगा ये गुनाह

या कोई शरारत!

एक बोसे से

पल में पी गया जो 

वो मेरी हरारत।

6

मेरे मन से

तेरे मन की जुड़ी

इस तरह डोरी!

गोदी में लेटे

नन्हे- मुन्ने के लिए

ज्यों होती माँ की लोरी।

7

गले लगाके

पल में पिघलाया

ताप सारा का सारा,

ओ प्यार मेरे!

तरनतारन हो

तुम गंगा की धारा!!

8

दुआ के रंग

दिन पर उड़ेले

हर रात दीवाली!

बदल डाली

तूने तो ज़िन्दगी की

शक़्ल- सूरत काली।

9

मुझे न लगे

कोई भी दुख, रोग

नाचूँ मोर बनके

दुआ में पगे

तूने फेरे मनके

बना है शुभ योग।

10

कड़कड़ाते

जाड़े की तुम धूप

गुनगुनी, गुलाबी

मुरझाया जो

मौसम की मार से

खिला ये मेरा रूप।

11

अपने सुख

मुझे सौंपके तूने

मेरे दुख को पाला

इस जग में

किसी ने भी किसी को

ऐसे नहीं सम्भाला।

शनिवार, 12 नवंबर 2022

1088- यह अकेलापन

रश्मि विभा त्रिपाठी

 


 
कभी तो आओ

मनमीत यों तुम

मुझपे छाओ 

जैसे कि छा जाता है

धरती पर 

प्रेमासक्त गगन

बाहों में भर

उसका तपा तन 

हो बेसबर 

सीने में छिपाता है

सारा का सारा

ताप पिघलाता है

तब जाकर

शीतलता पाता है

धरा का मन

यह अकेलापन 

सच मानो तो

आग के जैसा ही है

तुम आकर

विरह को बुझाओ

बरस जाए

ज्यों सावन में घन

और मिटाए

हर एक जलन

है निवेदन

तुम भी यों ही करो

बरस जाओ

बुझ चले विषाद

बचे तो बस

प्रेम की ही अगन

जिसमें फिर

कुंदन का- सा बन 

निखर जाए 

मेरा रंग औ रूप

मुझको मिले 

केवल औ केवल

सिर्फ तुम्हारी 

गुनगुनी, गुलाबी

नेह की धूप

भोर से साँझ तक

जो मुझे सहलाए।

--0--

शुक्रवार, 11 नवंबर 2022

1087

 

धूप की चोटी (चोका)

                   अनिता ललित

 


जी यह चाहे

उचक के पकड़ूँ

धूप की चोटी

और खींच ले आऊँ

अपने पास

नरम गुदगुदी

मन की मौजी  

सूरज की बिटिया –


धूप-चिरैया। 

लुकछिप फिरती

शैतान बड़ी

ये नटखट परी।  

इसे अभी से 

कैसी ठंड है लगी!

अँखियाँ मीचे

ये सुबह-सबेरे

जम्हाई लेते   

अनमनी -सी जागे।

सूरज बाबा

पकड़ के उँगली

इसे घुमाते

फुदकती फिरती

कभी खिड़की,

कभी द्वारे ठिठके

भीतर झाँके।

ये चंचल गुड़िया

मौज मनाती -

छत पर सूखते

पापड़- संग

ये पसरी रहती 

या अचानक

अचार के सिर पे -

धप्पी कहती।

बादल संग कभी

होड़  लगाती,

आँखों को चुँधियाती,

हवा के संग

गलबहियाँ डाले  

दौड़ लगाती,

पेड़ों की छाँव जब  

उसे लुभाती

वह ठहर जाती,

होती उनींदी  

फूलों की गोद में ही

थककर सो जाती।

-0-

अनिता ललित

1/16 विवेक खंड, गोमतीनगर, लखनऊ-226010

ई मेल: anita.atgrace@gmail.com  

 

बुधवार, 9 नवंबर 2022

1086

 भीकम सिंह 

 

गाँव  -18

 

गाँव ढूँढता 

गली के नुक्कड़ पे

खुद आपको 

होता नशे में सारा 

जब रात को 

हर एक का होता 

एक ही रोना 

बगैर नींद सोना 

बीच-बीच में 

पलकों को भिगोना

भोर में खेत खोना 

 

गाँव  - 19

 

गाँव रात का

बिस्तर बाँधकर

तह कर दे

दिन के उजालों का

क्या है भरोसा 

कब रात कर दे

पूरा पा पके 

दिन उस ख्वाब को 

कहकर दे 

काँटों भरे हैं खेत

दुःख सहकर दें ।

 

गाँव  - 20

 

ईंट गारे का

गाँव बना बैठा है 

खुद को ताज

मानकर बैठा है 

सब कुछ तो 

मंडी ने चुरा लिया 

खुद मानके 

थानेदार बैठा है 

राजनीति में 

मकई के दाने- सा 

भुट्टा मान बैठा है 

 

गाँव  - 21

 

 

गर्मी या सर्दी 

खेतों की अँगड़ाई 

खलिहानों में 

पड़ जाती दिखाई

दिल खोलके 

जैसे हँसे तन्हाई 

सूदखोर त्यों 

बोने आता रुस्वाई

देख न पाती 

किसान की बिनाई

खो जाती पाई -पाई ।

 -0-