बुधवार, 21 मई 2025

1215

 माहिया— रश्मि विभा त्रिपाठी

1
कुछ अब न तमन्ना है
प्यार तुम्हारा तो
ये हीरा- पन्ना है।
2
रूठे हो, क्या तुक है
देखो चाहत का
रिश्ता ये नाज़ुक है।
3
हो जाती हूँ गुम मैं
तेरे होठों के
इस शोख तबस्सुम में।
4
देती हूँ रोज तुझे
एक सदा- आजा
साँसों का दीप बुझे।
5
दिल में बस प्यार रखो
सबकी ख़ातिर तुम
कोई न ग़ुबार रखो।
6
जाने ये कौन बला
आज किसी का भी
कोई चाहे न भला।
7
हर पीर छिपाऊँगी
तेरी ख़ातिर मैं
हर पल मुस्काऊँगी।
8
चन्दा- सा प्यारा वो
क्यूँ किस्मत का फिर
रोशन न सितारा हो।
9
चन्दा की चमक तुम्हीं
फूलों की ख़ुशबू
तितली की दमक तुम्हीं।
10
वो हो मुझसे न ज़ुदा
अब पल भर को भी
कर इतना करम ख़ुदा।
-0-

3 टिप्‍पणियां:

रश्मि विभा त्रिपाठी ने कहा…

मेरे माहिया को त्रिवेणी में स्थान देने के लिए आदरणीय सम्पादक द्वय का हार्दिक आभार।

सादर

बेनामी ने कहा…

बहुत सुंदर भावपूर्ण माहिया। हार्दिक बधाई रश्मि जी।सुदर्शन रत्नाकर

Anita Lalit (अनिता ललित ) ने कहा…

प्रेम से परिपूर्ण सुंदर माहिया!

~सादर
अनिता ललित