सोमवार, 9 फ़रवरी 2015

नीड़ वीरान

डॉसुधा गुप्ता
1
गोधूलि बेला
घी का दीपक जला
वे हासोज्ज्वला
कन्याएँ आ घिरतीं
गातीं संझा आरती
2
लुढ़के पड़े
आकाश के बिछौने
तारों के छौने
रातमाँ दुलराती
लोरी दे के सुलाती ।
3
रात बिताती
अलाव के सहारे
मजूरों बीच
शीतकन्या बेघर
सिर नहीं छप्पर ।
4
रिश्तों की डोर
लिपट जाए मन
खुल न पाए
पशुपक्षीमानव
सब को ही लुभाए ।
5
बड़ी भीड़ है
आँसुओं के गाँव में
यादों का काँटा
अनायास आ चुभा
छालों भरे पाँव में ।
6
आज भी शून्य
जि़न्दगी का गणित
खाते हैं  ख़ाली
जाने किस झोंक में
डगर नाप डाली !
7
फूलों की बस्ती
लगी ये  कैसी आग
फुँफकारा नाग
झपटे बूढ़े गीध
कौवों की काँवकाँव !
8
उगे जो पंख
उड़ गए चोंगले
नीड़ वीरान
बूढ़ी सूजी पलकें
ताकतीं आसमान ।
-0-

6 टिप्‍पणियां:

shashi purwar ने कहा…

सभी ताँका बहुत सुन्दर है आदरणीय सुधा दीदी को हार्दिक बधाई

मेरा साहित्य ने कहा…

लुढ़के पड़े
आकाश के बिछौने
तारों के छौने
रात–माँ दुलराती
लोरी दे के सुलाती
कितनी सुन्दर उपमा दी है नयी उपमाएं देने मेँ आपकी बराबरी कोई नहीं कर सकता
बधाई
रचना

Pratibha Verma ने कहा…

बहुत खूब।

Jyotsana pradeep ने कहा…

रात बिताती
अलाव के सहारे
मजूरों बीच
शीत–कन्या बेघर
सिर नहीं छप्पर ।
ati sunder ..eak nirali hi upma , anokhe andaaz mein ...aadarniy sudha ji ko manmohak taanka likhne ke liye hardik badhai.

ज्योति-कलश ने कहा…

sabhi taanka sundar ,mohak .."taaron ke chhaune" , "sheet kanya" , "chhaalon bhare paanv" aur "zindagii ka ganit" ..anupam !!

aadaraneeyaa sudhaa didi k prati
saadar naman ke saath
jyotsna sharma

Anita Lalit (अनिता ललित ) ने कहा…

सुधा दीदी जी, 'तलाश जारी है' ताँका-संग्रह के प्रकाशन पर ह्रदय से आपको बधाई ! आपकी लेखनी कभी भी बंद न हो, यही ईश्वर से प्रार्थना है!
सभी ताँका बहुत अच्छे लगे, विशेषकर -
'उगे जो पंख
उड़ गए चोंगले
नीड़ वीरान
बूढ़ी सूजी पलकें
ताकतीं आसमान ।'-मन को छू गया !
हार्दिक शुभकामनाओं सहित !

~सादर
अनिता ललित