माहिया
श्वेता राय ( देवरिया –उत्तर प्रदेश)
श्वेता राय ( देवरिया –उत्तर प्रदेश)
1
मन को मेरे भाती
प्रीत भरी बतियाँ
जीवन को महकाती ।
प्रीत भरी बतियाँ
जीवन को महकाती ।
2
होते हैं वो अपने
जगती आँखों से
देखें हम जो सपने ।
जगती आँखों से
देखें हम जो सपने ।
3
दिल से न भुला देना
चाहो जब मिलना
यादों में बुला लेना
चाहो जब मिलना
यादों में बुला लेना
4
मन एक समन्दर है
प्रीत सीप- मोती
ले यादें अंदर है ।
प्रीत सीप- मोती
ले यादें अंदर है ।
5
सँभले
न सँभलते हो
रेत सरीखे तुम
हाथो से फिसलते हो
रेत सरीखे तुम
हाथो से फिसलते हो
6
नयना बदरी छाई
बहती है देखो
यादों की पुरवाई
बहती है देखो
यादों की पुरवाई
7
मन का मेरे दर्पन
तेरी ये अँखियाँ
देखूँ जिनमें जीवन
तेरी ये अँखियाँ
देखूँ जिनमें जीवन
-0-
13 टिप्पणियां:
मन मोहित करते सुंदर माहिया
बधाई
बहुत सुंदर माहिया श्वेता। बधाई
धन्यवाद मंजु जी
धन्यवाद सुदर्शन जी
धन्यवाद सुदर्शन जी
श्वेता जी मनमोहक माहिया हैं बधाई हो ।
श्वेता जी बहुत ख़ूबसूरत माहिया...बधाई।
मन का मेरे दर्पन
तेरी ये अँखियाँ
देखूँ जिनमें जीवन
sunder bahut sunder badhai
rachana
sundar mahiya..badhai...
श्वेता जी बहुत ख़ूबसूरत माहिया...
मन का मेरे दर्पन
तेरी ये अँखियाँ
देखूँ जिनमें जीवन
बहुत सुंदर...बधाई।
सँभले न सँभलते हो
रेत सरीखे तुम
हाथो से फिसलते हो
बहुत सुन्दर भाव श्वेता जी
सुन्दर , मधुर माहिया ...हार्दिक बधाई श्वेता जी !
बहुत सुन्दर माहिया...हार्दिक बधाई...|
एक टिप्पणी भेजें