मंगलवार, 24 जनवरी 2017

749



मन सीपी- सा
भावना सक्सैना
(छाया:रश्मि शर्मा, राँची, झारखण्ड)

जग-सागर
लहरों-सा जीवन
कौन किनारे
जाने कब क्या मिले!
ढेर सीपियाँ
शंख अनगिनत
लहरों में आ
टकरा तट पर
मिले रेत में
फिर भी कितने ही
कण बेगाने
गर्भ अपने रख
रंग -बिरंगे
बुनकर क़तरे
संजोते मोती,
सीप- रत्न दे जाते
सह पीड़ा को।
मोती कितने भरे
मन के सीप
आओ सींचें हौले से
स्नेह कणों को
परख हवाओं को
बंधन -मुक्त
लहरों संग बहें
बन सहज चलें।
-0-

11 टिप्‍पणियां:

सुनीता काम्बोज ने कहा…

वाह भावना जी उत्तम सृजन

Unknown ने कहा…

मन भावन

Jyotsana pradeep ने कहा…

मनमोहक चोका भावना जी !

शुभकामनाओं के साथ -
ज्योत्स्ना प्रदीप

Vibha Rashmi ने कहा…

बहुत सुंदर चोका सृजन भावना जी। बधाई लें ।
सस्नेह विभा रश्मि

Vibha Rashmi ने कहा…
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
Dr.Purnima Rai ने कहा…

Dr Bhavna ji

Bahut sunder likha

ज्योति-कलश ने कहा…

सुन्दर मोती..हार्दिक बधाई भावना जी !

Anita Manda ने कहा…

बहुत अच्छी रचना।

सविता अग्रवाल 'सवि' ने कहा…

मनमोहक रचना पर भावना जी बधाई हो |

सुनीता शर्मा 'नन्ही' ने कहा…

Manohari rachna badhai

प्रियंका गुप्ता ने कहा…

एक खूबसूरत रचना के लिए बहुत बधाई...|