सोमवार, 1 फ़रवरी 2021

954

 

रिश्ते

सविता अग्रवाल 'सवि' (कैनेडा)

1

मैले थे रिश्ते

धो-धोकर निखारे

प्रेम -साबुन संग

आया निखार

सुगंध मन रची

बगिया फिर सजी।

2

बिखरे रिश्ते

दामन में समेटे

गठरी-गाँठ बाँधी

खुले ना कभी

इत्र छिड़ककर

प्रेम -कोठरी धरी।

3

चंचल रिश्ते

सागर लहरों -से

अठखेलियाँ करें

तट पर आते

मिलन-आस लिये,

पर बिखर जाते।

4

गीले थे रिश्ते

स्नेह -धूप लगाई

परतें खोलीं जब

गर्माई आई

प्रेम-चादर बिछी

सुन्दर छटा पाई।

5

स्नेह- लिपटे

गुड़ चिक्की- से रिश्ते

देखूँ मैं ललचाऊँ

थाली में भर

मिठास से उनकी

सुख-आनंद पाऊँ।

6

शूल जो चुभे

कटे घावों पर मैं

मरहम लगाऊँ

रिश्तों की गर्मी

देकर सहलाऊँ

अनुभूतियाँ पाऊँ।

7

बाँधे न बँधें

सिंधु- लहरों जैसे

उठते- मचलते

डोलते रिश्ते

तट से कैसा नाता?

छूकर चले जाते।

8

वक़्त ले उड़ा

संग रिश्तों की डोर

दूर पर्वतों पर

चढ़ूँ तो कैसे

थक गए क़दम

पकड़ नहीं पाऊँ।

9

बेनाम रिश्ते

अहसासों में पलें

दिलों की धड़कन

नयन बसे

गुमनामी की उम्र

स्मृतियों में ही जिए।

10

मीलों चलते

हाथ पकड़कर

दूरी तय करते

बँधे से रिश्ते

ठोकर लगते ही

गहरी चोट खाते।

11

रिश्तों की गंध

बगिया उपवन

घर- द्वार -आँगन

उजास भरे

उजाले-सी उजली

चिर दीपक जले।

19 टिप्‍पणियां:

Ramesh Kumar Soni ने कहा…

रिश्तों पर लिखी गयी सेदोका में एक नया दृष्टिकोण है,सविता जी को बधाई।

सविता अग्रवाल 'सवि' ने कहा…

सर्वप्रथम भाई कम्बोज जी का बहुत बहुत आभार । मेरे सेदोका को त्रिवेणी में स्थान देने के लिए। रमेश सोनी जी मेरे सेदोका पर अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए हार्दिक धन्यवाद।

Vibha Rashmi ने कहा…

सविता सवि जी के रिश्तों पर आधारित सुन्दर सेदोका रचना के लिये उन्हें हार्दिक बधाई ।

सविता अग्रवाल 'सवि' ने कहा…

विभा जी आपका हृदय से धन्यवाद।

प्रीति अग्रवाल ने कहा…

रिश्तों की गहराइयाँ नापते एक से बढ़कर एक सुंदर सेदोका, सविता जी आपको ढेरों बधाई और शुभकामनाएं!

सविता अग्रवाल 'सवि' ने कहा…

प्रीति... सेदोका पसंद करने के लिए हार्दिक धन्यवाद।

सदा ने कहा…

रिश्तों को बहुत ही खूबसूरती से व्यक्त किया है सेदोका में ... बधाई सहित शुभकामनाएं

सविता अग्रवाल 'सवि' ने कहा…

हृदयतल से धन्यवाद सदा जी।

Krishna ने कहा…

बहुत सुंदर अभिव्यक्ति, सविता जी हार्दिक बधाई।


सविता अग्रवाल 'सवि' ने कहा…

कृष्णा जी ! आपको अच्छे लगे सेदोका , इसके लिए हार्दिक धन्यवाद।

rbm ने कहा…

सभी सेदोका बहुत ही सुन्दर रचे हैंसविता जी हार्दिक बधाई स्वीकार हो
पुष्पा मेहरा

सविता अग्रवाल 'सवि' ने कहा…

पुष्पा जी हार्दिक धन्यवाद ।

Anita Lalit (अनिता ललित ) ने कहा…

रिश्तों पर आधारित बहुत सुंदर एवं भावपूर्ण सेदोका! हार्दिक बधाई सविता जी!
~सादर
अनिता ललित

kashmiri lal chawla ने कहा…

good

kashmiri lal chawla ने कहा…

बधाई

kashmiri lal chawla ने कहा…

बढिया रचना

सविता अग्रवाल 'सवि' ने कहा…

अनिता जी हार्दिक आभार।

सविता अग्रवाल 'सवि' ने कहा…

धन्यवाद कश्मीरी लाल जी आपका।

Jyotsana pradeep ने कहा…


रिश्तों पर बहुत सुंदर सेदोका रचे हैं सविता जी,हार्दिक बधाई आपको ।