रिश्ते
सविता अग्रवाल 'सवि' (कैनेडा)
1
मैले थे रिश्ते
धो-धोकर निखारे
प्रेम -साबुन संग
आया निखार
सुगंध मन रची
बगिया फिर सजी।
2
बिखरे रिश्ते
दामन में समेटे
गठरी-गाँठ बाँधी
खुले ना कभी
इत्र छिड़ककर
प्रेम -कोठरी धरी।
3
चंचल रिश्ते
सागर लहरों -से
अठखेलियाँ करें
तट पर आते
मिलन-आस लिये,
पर बिखर जाते।
4
गीले थे रिश्ते
स्नेह -धूप लगाई
परतें खोलीं जब
गर्माई आई
प्रेम-चादर बिछी
सुन्दर छटा पाई।
5
स्नेह- लिपटे
गुड़ चिक्की- से रिश्ते
देखूँ मैं ललचाऊँ
थाली में भर
मिठास से उनकी
सुख-आनंद पाऊँ।
6
शूल जो चुभे
कटे घावों पर मैं
मरहम लगाऊँ
रिश्तों की गर्मी
देकर सहलाऊँ
अनुभूतियाँ पाऊँ।
7
बाँधे न बँधें
सिंधु- लहरों जैसे
उठते- मचलते
डोलते रिश्ते
तट से कैसा नाता?
छूकर चले जाते।
8
वक़्त ले उड़ा
संग रिश्तों की डोर
दूर पर्वतों पर
चढ़ूँ तो कैसे
थक गए क़दम
पकड़ नहीं पाऊँ।
9
बेनाम रिश्ते
अहसासों में पलें
दिलों की धड़कन
नयन बसे
गुमनामी की उम्र
स्मृतियों में ही जिए।
10
मीलों चलते
हाथ पकड़कर
दूरी तय करते
बँधे से रिश्ते
ठोकर लगते ही
गहरी चोट खाते।
11
रिश्तों की गंध
बगिया उपवन
घर-
द्वार -आँगन
उजास भरे
उजाले-सी उजली
चिर दीपक जले।
19 टिप्पणियां:
रिश्तों पर लिखी गयी सेदोका में एक नया दृष्टिकोण है,सविता जी को बधाई।
सर्वप्रथम भाई कम्बोज जी का बहुत बहुत आभार । मेरे सेदोका को त्रिवेणी में स्थान देने के लिए। रमेश सोनी जी मेरे सेदोका पर अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए हार्दिक धन्यवाद।
सविता सवि जी के रिश्तों पर आधारित सुन्दर सेदोका रचना के लिये उन्हें हार्दिक बधाई ।
विभा जी आपका हृदय से धन्यवाद।
रिश्तों की गहराइयाँ नापते एक से बढ़कर एक सुंदर सेदोका, सविता जी आपको ढेरों बधाई और शुभकामनाएं!
प्रीति... सेदोका पसंद करने के लिए हार्दिक धन्यवाद।
रिश्तों को बहुत ही खूबसूरती से व्यक्त किया है सेदोका में ... बधाई सहित शुभकामनाएं
हृदयतल से धन्यवाद सदा जी।
बहुत सुंदर अभिव्यक्ति, सविता जी हार्दिक बधाई।
कृष्णा जी ! आपको अच्छे लगे सेदोका , इसके लिए हार्दिक धन्यवाद।
सभी सेदोका बहुत ही सुन्दर रचे हैंसविता जी हार्दिक बधाई स्वीकार हो
पुष्पा मेहरा
पुष्पा जी हार्दिक धन्यवाद ।
रिश्तों पर आधारित बहुत सुंदर एवं भावपूर्ण सेदोका! हार्दिक बधाई सविता जी!
~सादर
अनिता ललित
good
बधाई
बढिया रचना
अनिता जी हार्दिक आभार।
धन्यवाद कश्मीरी लाल जी आपका।
रिश्तों पर बहुत सुंदर सेदोका रचे हैं सविता जी,हार्दिक बधाई आपको ।
एक टिप्पणी भेजें