ज्योत्स्ना प्रदीप
1
मन- वीणा 
बजनी है 
तुमसे मिलने की 
पहली ये 
रजनी है ।
2
मधुमाधव मन 
आया 
मलय समीर हँसा 
मौसम ये मुसकाया ।
3
नैना जलजात बनें 
पीर- भँवर बंदी 
देखो उस रात बनें !
4
जीवन अब 
तेरा है 
प्राची नाच उठी 
दिल में न अँधेरा है ।
5
नव प्रेम कहानी है 
तेरे संग पिया 
इक सदी बितानी है ।
6
तू कैसा रे 
प्रियतम 
भूला प्रेम 
घना 
मुनि बेटी- सा ये  मन !
7
तन -मन का वो बंधन 
 पल  में बिसराया
अब शेष बचा  क्रंदन ।
-0-
 
 
24 टिप्पणियां:
बहुत ही बढ़िया 👌
बहुत सुन्दर!मन वीणा .....।
बहुत सुंदर मनभावन माहिया
अच्छे माहिया लेखन की बधाई ।
वाह, मनभावन माहिया।बधाई ज्योत्स्ना जी
बहुत सुन्दर माहिया!
हार्दिक बधाई आदरणीया!
सादर!
बहुत सुंदर माहिया...ज्योत्स्ना प्रदीप जी हार्दिक बधाई।
एक से बढ़कर एक मनभावन माहिया!आपको ढेरों शुभकामनाएँ ज्योत्स्ना जी!
बेहतरीन माहिया ज्योत्सना जी। बधाई।
मन को छूते प्यारे माहिया । बधाई ज्योत्स्ना जी ।
बहुत आभार जी !
दिल से शुक्रिया जी !
हार्दिक आभार आदरणीया !
हृदय-तल से धन्यवाद आपका !
आदरणीय शिवजी श्रीवास्तव जी, दिल से आभार आपका !
हार्दिक धन्यवाद जी !
दिल से शुक्रिया आद.दी !
हृदय से धन्यवाद प्रीति जी !
हार्दिक आभार भावना जी !
बहुत-बहुत धन्यवाद आद.दी !
बहुत-बहुत धन्यवाद आद.दी!
मेरे माहिया को यहाँ स्थान देने के लिए आदरणीय भैया जी और प्यारी बहन हरदीप जी का हृदय तल से आभार करती हूँ!
सुन्दर माहिया के लिए बहुत बधाई
एक टिप्पणी भेजें