मंगलवार, 19 दिसंबर 2017

786

डॉ. सुधा गुप्ता
1.
जैसे ही ज़रा
पंख फरफराए
उड़े, छोड़ ममता
घोंसला रोता
धीरज बँधाने को
कहीं, कोई होता।
2
टूटे भरम
नदी हँसती रही
घिरे आग में हम
झूठे सपन
वो मख़मली  फूल
बने कैक्टस शूल
3
फूलों का ढेर
जीवन भर सींचा
मोहक था बग़ीचा
वक़्त का फेर
फूलों का उपवन
बना पाहन-वन
4
प्यास थी घनी
रूठे कुएँ, पोखर
सरिता अनमनी
दो घूँट जल
पाने को तरसे
रहे सदा विफल।

-0-

17 टिप्‍पणियां:

Shashi Padha ने कहा…

आदरणीया सुधा जी द्वारा रचित ये सेदोका जीवन के अनुभव और संवेदनशीलता को प्रतिबिंबित करते हैं| उन्हें हार्दिक बधाई |

शशि पाधा

Dr. Surendra Verma ने कहा…

सुन्दर सेदोका , सु. व.

Anita Manda ने कहा…

सुंदर मनोहारी कल्पनाएँ, गहरी संवेदनाएँ लिए, बहुत सुंदर सृजन।
विशेष


जैसे ही ज़रा
पंख फरफराए
उड़े, छोड़ ममता
घोंसला रोता
धीरज बँधाने को
कहीं, कोई न होता।

Anita Manda ने कहा…

सुंदर मनोहारी कल्पनाएँ, गहरी संवेदनाएँ लिए, बहुत सुंदर सृजन।
विशेष


जैसे ही ज़रा
पंख फरफराए
उड़े, छोड़ ममता
घोंसला रोता
धीरज बँधाने को
कहीं, कोई न होता।

ज्योति-कलश ने कहा…

अनुपम सृजन ... मर्मस्पर्शी सेदोका सभी !
प्यास थी घनी
रूठे कुएँ , पोखर
सरिता अनमनी ....
सींच-सींच कर खुद प्यासी सरिता ने भीतर तक भिगो दिया !!

आ. दीदी को सादर नमन !!

Vibha Rashmi ने कहा…

टूटे भरम
नदी हँसती रही
घिरे आग में हम
झूठे सपन
वो मख़मली फूल
बने कैक्टस शूल ।
सुधा दी मार्मिक सेदोका । सार्थक लेखन के लिये बधाई ।

शिवजी श्रीवास्तव ने कहा…

दार्शनिक भाव बोध संयुक्त,जीवन के करुण यथार्थ को अभिव्यंजित करते सुन्दर सदोका।आदरणीय सुधा जी को नमन।
शिवजी श्रीवास्तव

Dr. Sushma Gupta ने कहा…

बेहद सुंदर । संवेदनशील सार्थक

Dr. Sushma Gupta ने कहा…

बेहद सुंदर । संवेदनशील सार्थक

प्रियंका गुप्ता ने कहा…

अप्रतिम लेखनी है आदरणीया सुधा जी को...| उनको नमन क साथ ही बहुत बधाई

शिवजी श्रीवास्तव ने कहा…

दार्शनिक बोध का स्पर्श लिये,करुणा के भाव से युक्त सुन्दर मार्मिक सदोका।आदरणीय सुधा जी की लेखनी को नमन।

सुनीता काम्बोज ने कहा…
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
सुनीता काम्बोज ने कहा…

प्यास थी घनी
रूठे कुएँ, पोखर
सरिता अनमनी
दो घूँट जल
पाने को तरसे
रहे सदा विफल।
आदरणीया सुधा गुप्ता जी सभी सदोका सार्थक एवं मर्मस्पर्शी । दीदी जी आपको और आपकी लेखनी को सादर नमन करती हूँ ।

Unknown ने कहा…

best

सविता अग्रवाल 'सवि' ने कहा…

सुन्दर सेदोका |हार्दिक बधाई |

Jyotsana pradeep ने कहा…

अति सुन्दर लेखनी है आपकी आदरणीया ...मन में थम जाती है ऐसी संवेदनाएँ!
आपको तथा आपकी लेखनी को सादर नमन !

Kamlanikhurpa@gmail.com ने कहा…

गहन अनुभूति की सहज अभिव्यक्ति