रविवार, 30 मई 2021

973-सारे रंग ज्यों के त्यों

 

रश्मि विभा त्रिपाठी 'रिशू'

1-सारे रंग ज्यों के त्यों

 

आकाश-मण्डल रोशनी में सराबोर, दैदीप्यमान धरा इस छोर से उस छोर, रंगोली से


सुसज्जित घर-आँगन-द्वार, मुँडेर पर प्रज्ज्वलित दीपों की कतार, तारों के देश जाने का मन करते पटाखे पृथ्वी-पथ से नभ में ऊँची उड़ान भरते, आतिशबाजी का उमड़ता शोर, दिशाएँ गुंजित, नाद छितरा हुआ चहुँ ओर।

नन्हे दीयों की लड़ी और जगमग करती वह फुलझड़ी आज भी मेरे मन-संसार में अनोखा उजास बिखेर देती है। 

यादें अब भी उल्लसित हो उत्सव मनाती हैं उन तीज-त्योहारों का, कभी दृश्य धूमिल नहीं हुआ अबीर-गुलाल की फुहारों का, माँ के हाथों से सजी अप्रतिम रंगोली, वह दीपोत्सव और वह पर्व होली, आँखों के सम्मुख आज भी वह सारे रंग ज्यों के त्यों हैं।

 

अक्षुण्ण दीप

प्रदीप्त-स्मृति-द्वार

नित्य-त्योहार

-0-

2- कोरी माटी के नन्हे दीये

 

कोरी माटी के नन्हे दीये मुझे अपनी ओर सदा खींचते थे, क्योंकि मैं भी उनके समान था कोरी कच्ची मिट्टी -सा नन्हा बालक। बचपन ऐसा ही होता है संस्कारों के चाक पर जिस ढाँचे में ढाला जाए, बच्चे ढल जाते हैं। कुसंगत-झंझावात से दूर रखे जाएँ तो दीपक सम रोशनी फैलाते हैं, अन्यथा जीवन के गहन तिमिर में खो जाते हैं।

"राम जी शाम तक आ जाएँगे, उनके आने से पहले मन्दिर बना लेना है भाई। सबसे पहले आकर वही पूजा करेंगे"

माँ मुस्काते हुए बोली-" मेरे प्यारे राजकुमार! राम जी भगवान हैं ना? वह हर जगह हैं बस दिखाई नहीं देते। अपनी आँखें बंद कर उनको प्रणाम करना।"

"और खील-बताशे भी खिलाऊँगा" कहता हुआ मैं झटपट छत पर बने मन्दिर की तरफ नंगे पाँव दौड़ पड़ा। बच्चों का निराला खेल था हर दिवाली ईंटों का एक छोटा- सा मन्दिर बनाना, उसमें खील-बताशे चढ़ा भगवान को भोग लगाना, फिर दीये जलाना और पटाखे छुड़ाना।

बगल की छत पर ज्यों  मेरी नजर पड़ी, भृकुटि तन गईं। क्रोध चरम पर, तीसरा नेत्र खुलने को, परंतु खुलकर तांडव नहीं कर सका पिता के भय से। यदि उन्हें मेरे मन में धधक रही ईर्ष्या-अग्नि का तृण भर भी आभास होता तो महाप्रलय आ जाती। 

"मुकेश उधर देख, उन्होंने अपना मन्दिर कितना सुंदर बना लिया और हमारे मन्दिर पर रँगाई अभी तक पूरी नहीं"

"अब क्या करें भाई?"

"तू चिंता मत कर। पूजा तो पहले अपने ही मन्दिर में होगी"

मेरे अंदर इतिहास का क्रूर राजा जीवंत हो उठा, जिसने सदियों पहले मन्दिर आक्रमण कर आस्था-विश्वास को गहरी चोट पहुँचा थी। नीचे जाकर थोड़ी देर चुपचाप बैठा रहा फिर अचानक इतिहास दोहराने उठा। पटाखों के थैले से एक सुतली बम निकाला। जेब में माचिस रखी। छत के एक कोने पर जा चुपचाप सुतली पर तीली खींच दी और पुन: कमरे में आकर लेट गया।

कुछ क्षण बाद "धडाम"

"जय श्री राम! हो गया काम" मैं निश्चिंत हुआ।

"अरे ये धमाका कैसा" पिता जी घबरा से बाहर आ। मैं भी अनजान बना पीछे-पीछे चला घटना का जायजा लेने, पीड़ित बच्चों को थोथी सांत्वना देने। रोते-रोते उन्होंने सारा वाकया सुनाया- "मन्दिर टूट गया" ये सुन अपनी फतेह पर गर्व महसूस हुआ।

"कोई बात नहीं। तुम भी हमारे मन्दिर में पूजा करने आ जाना" सहानूभूति से ज्यादा अहसान भरे शब्दों ने दूर से ताकती माँ की नजरों के सामने सारा भेद खोल दिया।

"उमेश जरा इधर आ"

"अभी आया माँ "

जोर से कान एँठते हुए बोली "आज पापा की मार से कोई नहीं बचा सकता तुझे, मैं भी नहीं

"माफ कर दो प्लीज माँ"

"नहीं" पिता की रौबीली आवाज सुन मैं काँप उठा मगर मार से बच्चे सुधरते कम ढीठ ज्यादा हो जाते हैं यही सोच उन्होंने प्यार से मुझे अपने नजदीक सोफे पर बैठाया

"मैं आज तुम्हारे पैर तोड़ दूँ और तुम्हें कई दिन तक भयंकर दर्द हो, क्या तुम्हें ये अच्छा लगेगा?"

"बिल्कुल नहीं"- मैंने डरते-डरते गर्दन हिलाई।

"तो सोचो तुमने उस मन्दिर को तोड़कर उन बच्चों को कितना दर्द दिया, जिसे उन्होंने इतने प्यार से बनाया था?"

"मुझे माफ कर दो पापा। फिर कभी ऐसा नहीं करूँगा"

"उमेश बेटा! मन्दिर भगवान का घर है। उनके द्वार पर उनसे मिलने अमीर-गरीब, छोटा-बड़ा हर इंसान जब भी जाता है वह सदा सबको अपना आशीर्वाद देते हैं। कभी नफरत या जलन की भावना नहीं रखते कि किसी ने पूजा पहले क्यों की? कोई दूसरे मन्दिर में क्यों गया

भगवान के लि सब एक बराबर हैं। यही समता का भाव यदि तुम अपने मन में रखोगे तो ईश्वर से हमेशा आशीर्वाद पाओगे"

 

द्योतित-पंथ

पितु-प्रेम-दीप-लौ

आभा-अनंत।

-0-

रविवार, 16 मई 2021

971--छिपकली की पूँछ

                 -अनिता ललित

‘छिपकली की पूँछ!’ -परिवार में कई लोग हमें यही कहकर चिढ़ाते थे! ये नाम हमारा इसलिए पड़ा था क्योंकि हम माँ के पीछे-पीछे उनका पल्लू पकड़े हर समय उनके साथ चिपके रहते थे! वो जहाँ जातीं, हम उनके पीछे वहीं पहुँच जाते! जब कोई हमें ऐसे चिढ़ाता, तो माँ हँसकर हमें और लाड़ करतीं, तब हम और भी ज़्यादा उनसे चिपक जाते! फिर कोई छेड़ता, “शादी होगी तब क्या करोगी?


तब तो माँ को भूलकर, चल दोगी ससुराल!” उसका जवाब हम ये देते कि “हम माँ को भी ले जाएँगे अपने साथ!” सब ख़ूब हँसते और कहते, “ये लो! अरे! कौन रखेगा भला?” तो हम कहते, “अगर नहीं रखेगा तो हम शादी ही नहीं करेंगे!”

     हमारे मन में बचपन से ही कहीं ये विश्वास हो गया था कि माँ हमेशा ही हमारे साथ रहेंगी! जब बड़े हुए, तो शादी भी हुई! उस वक़्त माँ को सिर्फ़ यही चिंता थी कि हम उनके बिना रहेंगे कैसे! कितने दिनों तक माँ सो नहीं सकीं! माँ का ये हाल उनके अंतिम वर्षों तक था, जब तक वो होश-ओ-हवास में थीं! (हालाँकि कुछ यही हाल पापा का भी था! उन्होंने कभी प्यार जताया नहीं, मगर जान छिड़कते थे वो हम पर –यह बात माँ ने ही हमें बताई, जब हम शादी के बाद घर गए!)

     हम तो ससुराल के नए वातावरण में, अपनी नई दुनिया में व्यस्त होने लगे थे, मगर माँ की दुनिया हमारे साथ ही चली आई थी! हमारे वहाँ पहुँचने के कुछ दिन पहले से ही हमारे आने की तैयारी करतीं –हमारे कमरे की हर चीज़, हमारी ज़रूरत का हर सामान हमें उसी तरह मिलता, जैसे शादी के पहले रहता था! मगर जब वापस जाने का समय आता, तो कुछ दिन पहले से उदास होने लगतीं! हमसे कहतीं, “तुम आकर जाती हो, जैसे नदी में कंकर फेंककर चली जाती हो!” हम उन्हें जल्द ही फिर से आने का दिलासा देते रहते! उनकी आँखों में आँसू छलक आते, मगर हम उनके सामने बिल्कुल नहीं रोते –बाद में भले रो लेते! समय धीरे-धीरे आगे बढ़ता रहा! हमारी हर ज़रूरत पर माँ हमारे सामने होतीं! आज हमें महसूस होता है कि वह ईश्वर द्वारा भेजी गई ‘एंजेल’ थीं, जिन्हें हमारी देखभाल के लिए हमारे जीवन में भेजा गया था!

    वक़्त और हालात के समीकरण भी बदलने लगे थे! माँ और पापा दोनों की उम्र ढल रही थी और सेहत गिरने लगी थी! दोनों को तब भी हमारा बहुत इंतज़ार रहता, अब और भी ज़्यादा! अब घर जाना हमारे लिए इस कारण भी अधिक आवश्यक हो गया था, क्योंकि अब वहाँ छुट्टियाँ बिताने या मज़े करने नहीं, बल्कि अपने कर्त्तव्यों का पालन करने के लिए जाना ज़रूरी था!

     ईश्वर की बड़ी कृपा रही कि उसने हमें माँ व पापा के साथ बिताने को बहुत समय दिया –उन अमूल्य क्षणों की क़ीमत हम कभी भी नहीं चुका सकते! माँ-पापा दोनों का असीम स्नेह और आशीर्वाद उनके अंतिम क्षणों तक हमारे साथ था, और सदैव रहेगा! यह एक ऐसी पूँजी है, जो बहुत नसीबवालों को मिलती है –इसके लिए हम ईश्वर के बहुत-बहुत-बहुत... कृतज्ञ हैं!

      आज कोरोना की त्रासदी ने दुनिया में हाहाकार मचा रखा है, ऐसे में आए दिन किसी के जाने का दुखद समाचार मिलता है –दिल रो उठता है, जब किसी के माता-पिता के जाने की या किसी के घर का चिराग़ बुझने की ख़बर सुनाई पड़ती है! हाथ जोड़कर प्रभु से विनती है, “हे प्रभु! अब बस करो! न किसी के सिर से बड़ों का हाथ खींचो, न किसी के आँगन को सूना करो! सबकी रक्षा करो!”

1

न छीनो! प्रभु!

माता-पिता का साया

कच्ची उम्र में!

2

माँ का आँचल

खिलती फुलवारी

नहीं हो सूनी!

-0-

गुरुवार, 13 मई 2021

970-शिशु -मुस्कान

 

रश्मि विभा त्रिपाठी 'रिशू'

  शीत के दिन। नीहार की शय्या पर लेटी कंपकंपाती धरा। प्राची ने सूर्य को पुकारा- अहो जागो। सूर्य ने आँखें खोलीं। झटपट उठ कुहासे की मार झेल रही धरा के तन पर रश्मि-चादर ओढा दी। गुनगुने अहसास से वसुधा भर उठी।


आज अवकाश का दिन था तो हफ्ते भर की थकन मिटाने और धूप के गुनगुने अहसास में नहाने मैं छत पर चल पड़ा अपने राजदुलारे को गोद में लेकर।

दरअसल वही तो है, जिसके अधरों की निर्मल निश्चल मुस्कान मेरे श्रांत मन को विश्राम देती है।

धूप तो एक बहाना है मुझे तो एकान्त में उसके साथ वक़्त बिताना है। रोज अवसर कहाँ मिलता है भागम-भाग के बीच। मेरा जी तो उसे एक पल को भी छोड़कर कहीं जाने का नहीं होता मगर अन्य दायित्वों का भार भी तो मुझे ही वहन करना है इसीलिये कर्तव्य मार्ग पर चल देता हूँ हर सुबह और शाम आकर उसकी प्रेम पगी मीठी -तोतली वाणी सुन तृप्त हो सो जाता हूँ।

मैं कुछ देर उसके साथ खेलता रहा फिर बीच छत में पलंग बिछा उसे अपने साथ लिटा लिया। ज्यूँ ही वह आँखें मूँदने लगा कब उसके साथ मैं भी नींद के आगोश में समा गया पता ही न चला।

अचानक मेरे अंतस ने मुझे आवाज देकर जगाया। मैं सहसा उठा देखा तो टप्पू वहाँ नहीं था 

"अरे कहाँ गया मेरा लाल? अभी तो यहीं सोया था

मैं हड़बड़ा गया मगर जैसे ही पलट कर देखा तो मैं बिल्कुल अवाक रह गया। मेरा रोम-रोम काँपने लगा, भय से मेरी आवाज मेरे कंठ में ही जम गयी।

"यह क्या?" वह घुटनों के बल सरकते-सरकते उस छोर पर जा पहुँचा जहाँ ग्रिल नहीं थी!

 नवनिर्मित भवन की चौथी मंजिल की छत पर एक ईंट की भी दीवार नहीं किसी कारणवश निर्माण कार्य कुछ दिनों के लिये बन्द करा दिया था ।

मेरा दिल जोरों से धड़क रहा था। उसे पुकारूँ तो वह नादान खेल समझ कर आगे की ओर ही भागेगा। वह मुझसे 7-8 मीटर की दूरी पर था। उसका हाथ पकड़ मैं उसे अपनी ओर खींचने में विवश था।

और फिर किसी अनिष्ट की आशंका से घबराया हुआ मैं बिना कुछ सोचे उसी क्षण अचानक कूद पड़ा। 8 मीटर की उस छलाँग ने मेरे हाथ मेरे बच्चे के नन्हे पैरों तक पहुँचा दिये। वह मेरी गिरफ्त में था।

"आह मेरा बच्चा"

मैंने धीरे से उठा कर उसे अपने सीने से लगा लिया।

जब भी कभी वह दृश्य मेरी आँखों में घूमता है तो सोचता हूँ कि कैसे पुत्र के मोह ने मुझे चैंपियन बना दिया और मैं विजयी हुआ।

नीचे आकर उसकी माँ को एवं अपने पिताजी को सारा वृत्तांत बताया।

"तेरा लाख लाख शुक्रिया प्रभु"- हाथ जोड़ते हुए उन्होंने ईश-कृपा का बारम्बार आभार व्यक्त किया कि हमारे घर का चिराग महफूज है। मैंने आराम की परवाह न करते हुए उसी दिन तुरंत मजदूरों को बुलाया और अपनी देख रेख में अधूरा काम पूरा कराया ऊँची ग्रिल को लगवाया ताकि कभी वह उस छोर तक जाये भी तो ओट में ही रहे।

1

शिशु -मुस्कान 

हर लेती थकान 

बाँटे आह्लाद।

2

बाल-सुरक्षा

बाधाओं के विरुद्ध

मैं जीता युद्ध।

-0-

सोमवार, 3 मई 2021

969-सात छेद वाली मैं

 'सात छेद वाली मैं' ताँका संग्रह- रश्मि विभा त्रिपाठी 'रिशू'

 भाव-मुरली / मन्त्रमुग्ध सा मन / आकंठ मग्न 

'सात छेद वाली मैं' पुस्तक की समीक्षा मैं नहीं लिख सकती, क्योंकि 'समीक्षा' विधा का मुझे तनिक भी ज्ञान नहीं। अपनी अज्ञानता सहज स्वीकार करने में मुझे कोई संकोच नहीं। 

तीन बार यह पुस्तक पढ़ी। पढ़कर मन मंत्रमुग्ध हो गया।

तब इस पुस्तक को पढ़कर अपने विचारों को हाइकु और ताँका रूप में लिखने का एक प्रयास किया मैंने। निश्चय ही यह मेरे लिये अत्यधिक कठिनतम कार्य है, क्योंकि कवयित्री के बारे में लिखना जैसे सूर्य को दीप दिखाना है।

जापानी साहित्यिक विधा के ताँका गीत के बारे में मेरे मानस पिता एवं गुरु आदरणीय श्री रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु' जी ने मुझे प्रथम बार अवगत कराया था।

उनके द्वारा भेजी गई यह पुस्तक मुझे जब प्राप्त हुई, तो मेरी आतुरता ने प्रथम पृष्ठ खोल भावों के अद्वितीय लोक में विचरण आरम्भ किया। अब तक 4 बार पुस्तक को पढ़ने के बाद भी मुझे ऐसी प्रतीति होती है कि जैसे मैं अभी भी उसी भाव-लोक में हूँ। हर एक ताँका गीत ने मुझे अपनी ओर बरबस आकृष्ट किया। पन्नों पर बिखरे प्रेम-सुवास, ऋतुओं के विभिन्न रूप एवं प्राकृतिक सौंदर्यीकरण की अद्भुत आभा ने मुझे अपने मोहपाश में बाँध लिया-

झरा निर्झर

मधु-भाव झरना

बुझी है तृष्णा

पन्नों पे बही धारा

धन्य हे चित्रकारा।

आदरणीया डॉ सुधा गुप्ता जी द्वारा रचित निरुपमा प्रकाशन द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक का प्रथम संस्करण वर्ष 2011 में आया।  सौ रुपये मूल्य की यह पुस्तक हिन्दी साहित्य की एक अमूल्य निधि है। 64 पृष्ठों के इस संग्रह में 151 स्वर्णिम ताँका संगृहीत हैं।

 

'सात छेद वाली मैं' जैसा कि नाम से ही विदित है सात छेद वाली यानी बाँसुरी।

बाँस की खोखल से कृष्ण के अधर-कमल तक पहुँचने की बाँसुरी की इस कहानी में उसका संघर्ष, भगवान श्री कृष्ण का उसके प्रति अनुराग और अपने आराध्य के प्रति उसका समर्पण ( जिन्होंने उसे एक अस्तित्व दिया, पूर्णता प्रदान की वरना कहाँ वह वन के झुरमुटों में पड़ी थी और कहाँ श्री कृष्ण के अधरों पर सज कर पावन हो गयी ) समाहित है।

 

बाँस की पोरी 

निकम्मी खोखल मैं 

बेसुरी कोरी 

तूने फूँक जो भरी 

बन गई 'बाँसुरी' ( पृष्ठ 10 )

 

यह ताँका संग्रह प्रेम के दोनों पक्ष संयोग तथा वियोग, वात्सल्य, ईश-भक्ति, प्राकृतिक सौंदर्य, ऋतुओं के इन्द्रधनुषी रंग, व्यक्तिगत और सामाजिक जीवन की विविध अवस्थाओं का अनुपम संगम है जिससे अनूठा सुधा रस प्रवाहित हुआ है जो चित्त को अनायास ही मुग्ध करने वाला है।

 

1 अनुपम है / शब्द-भाव निर्झर / मुग्धा बाँसुरी।

2 माधुर्य सुधा / तृप्त करती तृषा / भाव बाँसुरी।

3 अधर धरी / बाँसुरी भावों भरी / रस निर्झरा।

4 रस कोकिला / है मधु-भाव-सुधा / शब्द बाँसुरी।

 

प्रकृति के हर रूप का बड़ा ही सुन्दर और मनोहारी चित्रण इस ताँका संग्रह में निरूपित किया गया है।

किस तरह ग्रीष्म काल में धरा के तन पर सूर्य मुट्ठी भर-भर कर आग फेंकता है। कवयित्री के मन का यह डर कि सूर्य कहीं धरती का कोमल गात झुलसा न दे-

 

फेंकता आग

भर भर के मुट्ठी 

धरा झुलसी 

दिलजला सूरज 

जला के मानेगा ( पृष्ठ 31 )

 

जीवन के प्रति उदासीन मानव को पंछी के माध्यम से एक सुन्दर सकारात्मक सन्देश निम्न ताँका में कवयित्री देती हैं-

 

परिन्दे गाते 

कृतज्ञता के गीत 

प्रभु के प्रति 

उड़ने को पाँखें दीं 

और चंचु को दाना ( पृष्ठ 26 )

 

आज की भौतिक भोग विलास की प्रतिस्पर्धा में दिन-प्रतिदिन दौड़ता, हाँफता हुआ मानव प्रकृति से कोसों दूर होता जा रहा है। इस अंधी दौड़ में भोर का जगना, सूर्य का उगना, धरा का हँसना, फूलों का खिलना और पंछियों का गीत गुनगुनाना, इस नयनाभिराम दृश्य के अवलोकन हेतु अब उसकी आँखों की शक्ति क्षीण हो चली है। कोयल का मीठा सुर संगीत अब उसके कानों में मधुमय रस नहीं घोल पाता-

 

कोयलिया ने 

गाये गीत रसीले 

कोई न रीझा 

धन की अन्धी दौड़ 

कान चुरा ले भागी ( पृष्ठ 25 )

 

जीवन-मरण एक शाश्वत सत्य है, जिसे कोई भी झुठला नहीं सकता। कवयित्री ने इस सत्य को बखूबी उकेरा है कि जीवन यात्रा में भले सब साथ चलते हैं ; परन्तु मृत्यु के द्वार पर अकेले ही जाना होगा। कोई किसी के संग नहीं जा सकता।

 

शाश्वत सत्य 

है जीवन-मरण

श्वास छलिया

किसी की नहीं सगी

करे जग से ठगी

 

इन ताँका गीतों में कहीं प्रेम की सुखद यात्रा का वर्णन है जहाँ पंथ में हर ओर पुष्प पराग बिछा हुआ है और कहीं दो पथिकों के बिछुड़ने की पीड़ा का असहनीय दर्द, विरह की अग्नि में तपता हुआ मन मानो शोलों के सफर पर चला है एकाकी यादों का पड़ाव ढूँढता। प्रिय नहीं तो प्रिय की स्मृतियाँ ही सही।

 

प्रेम पथिक

प्रिय-पंथ खोये

स्मृति सँजोये

फूलों -सजी डगर

कहीं शोला-सफर।

 

सामाजिक विसंगतियों का चित्रण करते हुए कवयित्री ने समाज में व्याप्त भूख व गरीबी को उजागर कर न केवल सामाजिक विकास का दम्भ भरते व्यवस्था तन्त्र पर कटाक्ष किया है ,बल्कि सम्पूर्ण मानवता को एक आइना भी दिखाया है। 

बच्चे ईश्वर का सच्चा रूप होते हैं। दो निवालों के लिए दर-दर भटकते, भीख माँगते निर्धन बच्चे को रोटी भेंट करना ही सच्ची और सार्थक पूजा है कवयित्री का ऐसा विचार है जो कि निम्न ताँका में भली-भाँति दृष्टिगोचर होता है-

 

भूखे हैं बच्चे

रोटी को तड़पते

अंधी जो श्रद्धा 

पत्थर-प्रतिमा को

दूध से नहलाये । ( पृष्ठ 53 )

 

प्राय: लोग मन्दिर में पत्थर की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा करते हैं, नित्य दुग्धाभिषेक करते हैं ; मगर जीते जागते इंसान को भोजन नहीं दे सकते।

 

भूख रुलाये

श्रद्धा दूध बहाये

ईश हैरान

देख पूजा अर्चन 

रोते बच्चे निर्धन

 

ऋतुराज की महिमा, धरती आकाश की गरिमा, शाखों पर पल्लवित फूल, जीवन की राहों पर पाँव में चुभते शूल, कभी सुख की खिलती कली, कभी दुख की घनी बदली, बचपन का निराला संसा, भाई बहन का निश्चल प्यार, माँ का निस्वार्थ दुलार, वृद्धावस्था में माता पिता पर कलयुगी संतान का अत्याचार, क्रूर मानव का स्वार्थी व्यवहार, बढ़ती महँगाई की मार, बाढ़ का तेज प्रहार, उजाड़ घर-बार, श्रम से बहता मजदूर का पसीना, प्रदूषण से छलनी नदियों का सीना आदि अनेक विषयों पर कवयित्री ने अपनी कलम बड़ी ही सुन्दरता और सटीकता से चलाई है।

आदरणीया डॉ सुधा गुप्ता जी की लेखनी को कोटिशः नमन। उनकी कलम से सदैव भावों की अविरल धार यूँ ही बहती रहे।

-0-