बुधवार, 10 अक्तूबर 2018

836-घट-स्थापना

 घट -स्थापना 

डॉ.कविता भट्ट 

हे  पिता मेरे !
करते हुए आज
घट- स्थापना
स्नेह -जल भरना
घट-भीतर
और अक्षत कुछ
मेरे नाम के
उसमें डाल देना
कुछ जौ बोना
हरियाली के लिए
तरलायित 
स्नेह में भिगोकर,
फलेगी पूजा
बिन जप-पूजन
मेरे नाम से
अभिमंत्रित कर
नित्य सींचना
ओ ! मेरे सूत्रधार
गर्भ में बोया
है मुझे तुमने ही
अंकुरित हूँ
अब प्रथम बीज
हूँ शैलपुत्री
बनूँगी सिद्धिदात्री
ध्यान रखना !
नष्ट नहीं हो जाए
गर्भ में अंकुरण !!
-०-
(चित्र : गूगल से साभार )

18 टिप्‍पणियां:

Anita Manda ने कहा…

सकारात्मक ऊर्जा लिए चोका।

Sudershan Ratnakar ने कहा…

बहुत सुंदर भाव

Pushpa mehra ने कहा…


'अब प्रथम बीज हूँ ...........नष्ट नहीं हो जाए गर्भ में अंकुरण 'माँ से प्रार्थना स्वरूप बहुत गहरा भाव लिए पंक्तियाँ हैं|कविता जी बधाई
पुष्पा मेहरा

dr.surangma yadav ने कहा…

कन्या भ्रूण की पिता से गुहार बहुत ही हृदयस्पर्शी बन पड़ी है। कविता जी बहुत-बहुत बधाई ।

भावना सक्सैना ने कहा…

सार्थक रचना कविता जी, बधाई।

Krishna ने कहा…

बहुत गहन अर्थपूर्ण चोका....कविता जी बहुत बधाई।

नीलाम्बरा.com ने कहा…

आप सभी आत्मीय जनों का हार्दिक आभार।

नीलाम्बरा.com ने कहा…

हार्दिक आभार महोदय।

Satya sharma ने कहा…

बहुत ही सारगर्भित , बहुत ही उम्दा चोका ।
हार्दिक बधाई कविता जी

Dr.Bhawna Kunwar ने कहा…

बहुत सकारात्मक सोच बहुत अच्छा लगा पढ़कर बहुत बहुत बधाई

Shashi Padha ने कहा…

न तो शब्दाडम्बर, न खुल के बात कही
किन्तु लेखनी ने सुना दी खरी-सही
हर गर्भ से जन्म लेगी शक्तिरूपा
पावन गंगा यूँ निर्भय हो कर बही|

इन रचना के माध्यम से कविता ने कन्या भ्रूण हत्या की ओर जन -जन को सचेत किया है| ऐसी रचनाएँ ही कालजयी मानी जायेंगी | बधाई कविता को|

शुभाशीष |

मन की वीणा ने कहा…

वाह अनुपम, सुंदर!!

Kamlanikhurpa@gmail.com ने कहा…

बेजोड़ भाव और सहज अभिव्यक्ति , बधाई कविताजी

ज्योति-कलश ने कहा…

anupam srijan !
haardik badhaii kavita ji !

Dr. Purva Sharma ने कहा…

अद्भुत सृजन ....
हार्दिक अभिनंदन

Rohitas Ghorela ने कहा…

अद्भुत कृति.
शानदार लेखन.

हद पार इश्क 

Unknown ने कहा…

कविता का आज के संदर्भ मे सार्थक संदेश है ।देवी उपासना की परम्परा अनादि काल से है सांस्कृतिक पहचान के रूप मे शक्ति की आराधना हमे असीम ऊर्जा प्रदान करती है ।

प्रियंका गुप्ता ने कहा…

बहुत ऊर्जा महसूस हुई...हार्दिक बधाई