सुदर्शन रत्नाकर
कैसी
यह मजबूरी
हो
तो पास मगर
इतनी
क्यों है दूरी।
2
वो
चाँद बुलाता है
किरणें
रूठी हैं
हर
समय रुलाता है।
3
फूलों
को खिलने दो
बहती
नदिया को
सागर
से मिलने दो।
4
नदिया
की धारा है
डूब
रही नैया
वह
एक सहारा है। 1
5
बूँदें
तो बरस रहीं
तुझसे
मिलने को
ये
अँखियाँ तरस रहीं।
6
हरियाली
छाई है
फूलों
का मौसम
मादक
ॠतु आई है।
7
रंगों
का मेला है
फूलों
को छू लो
पावन
ये बेला है।
8
क़िस्मत
का खाता है
कर्म
करे जो भी
वो
ही फल पाता है
9
पानी
जो बरसा है
सूखी
धरती का
मन भी, लो सरसा है।
10
लो
सावन आया है
धरती
से मिलने
वो
बूँदें लाया है।
11
यादों
का मेला है
कैसे
भूलूँ मैं
मन
निपट अकेला है।
12
छाया
के बूटे हैं
माँ
सच्चा रि़श्ता
बाक़ी
सब झूठे हैं।
-0-
ई-29,
नेहरू ग्राउंड फ़रीदाबाद 121001
15 टिप्पणियां:
फूलों को खिलने दो/बहती नदिया को/सागर से मिलने दो।...वाह मनभावन माहिया।सभी माहिया उत्कृष्ट।
मर्मस्पर्शी माहिया, अत्यंत सुंदर आदरणीया दीदी जी!
~सादर
अनिता ललित
कल-कल करती झरने सी मधुर माहिया रस घोल गई |
बहुत ही सुन्दर हार्दिक बधाई आपको
सादर
सुरभि
बहुत सुंदर माहिया ।
हार्दिक बधाई आदरणीया रत्नाकर दीदी को💐🌹
प्रतिक्रिया देकर मेरा उत्साहवर्धन करने के लिए आप सब का हृदय तल से आभार। सुदर्शन रत्नाकर
वाह वाह ! सुदर्शन जी , मनमोहक माहिया पढ़ कर रचने का मन हुआ
शशि पाधा
सभी महिया मनभावन है
विशेषतः -
लो सावन आया है / धरती से मिलने / वो बूँदें लाया है।
छाया के बूटे हैं / माँ सच्चा रि़श्ता / बाक़ी सब झूठे हैं।
हार्दिक बधाई सुदर्शन जी
सभी माहिया बहुत ही भावपूर्ण, बहुत ही सुंदर।
इसे पढ़कर तो मन माँ के पास ही पहुँच गया -
छाया के बूटे हैं
माँ सच्चा रि़श्ता
बाक़ी सब झूठे हैं।
हार्दिक बधाई दी।
शशि जी,पूर्वा जी,सुशीला जी हार्दिक आभार सुदर्शन रत्नाकर
बहुत सुंदर भावपूर्ण माहिया...हार्दिक बधाई आदरणीया दी।
बहुत सुंदर माहिया
बहुत सुन्दर और मनभावन माहिया। हार्दिक बधाई रत्नाकर दीदी।
बहुत सुन्दर माहिया हैं सभी, बहुत बधाई
एक टिप्पणी भेजें