1-ताँका
1-कृष्णा वर्मा
1
दीपों के सर
रोशनी का सेहरा
सहा ना जाए
गली नुक्कड़ मोड़
अमा धरे पहरा।
2
मल के गेरू
खड़िया के कटोरे
थे इतराए
आधी डूबी तेल में
वर्तिका भी नहाए।
3
तोरण सजे
चौखटें इतराईं
झूलीं कंदीलें
बाहें धर द्वार की
खुशियाँ
मुस्कुराईं ।
4
ये नन्हे दीप
कुम्हार कलाकारी
गुम अँधेरा
प्रदीप्त
वर्तिकाएँ
अमावस पे भारी।
5
उजली बाती
कोरे माटी के
दीप
तन जलाएँ
उजाले की ख़ातिर
हँस पीड़ा पी जाएँ ।
6
सुबके रात
अमावस ने मेरा
चाँद लुकाया
जलाके तन लौ ने
रजनी को
हर्षाया।
7
तम को भींचा
जलकर बाती ने
उजाला सींचा
अमावस घनेरी
दीप बना प्रहरी।
8
दीप संदेश
भेद गिले शिकवे
मन के क्लेश
रूठों को मनाकर
बना संबंध
श्रेष्ठ।
9
जलाएँ दीप
रोशन हो संसार
हँसी-खुशी की
रंगोली से रंग
दो
घर-आँगन द्वार।
-0-
2-सेदोका -डॉ सरस्वती माथुर
1
तमस मिटा
जगमग लौ जब
चंद्रमा- सी चमकी
दीपमालाएँ
देहरी द्वार पर
चाँदनी सी दमकी ।
2.
अखंड है लौ
आशा के दीप को भी
जला कर रखना
मन द्वारे को
अमावस्या हर के
रोशनी से भरना।
3.
देहरी -द्वारे
टँगे बंदनवार
झिलमिल लड़ियाँ
काली रातों में
करती उजियार
मनभावन त्यौहार ।
4.
दीपों की आभा
झिलमिल करती
तिमिर हटा कर ,
निशा की माँग
मावस की रात में
रोशनी से भरती।
5.
अन्तर्मन को
दीपक तुम जल
ज्योतिर्मय करना
प्रेम -प्रीत से
जीवन- पथ में भी
सतरंग भरना।
6
दीप- सा मन
झिलमिल करता
अमृत- सा झरता
तम पी कर
चाँद- चाँदनी संग
अमावस हरता l
-0-
3-माहिया- डाँ सरस्वती माथुर
1
हर रात दिवाली है
जगमग आँगन की
कुछ बात निराली है।
2
हम तुम आन मिले
मन की चौखट पर
हैं जगमग दीप जले।
3.
अब रोज़ उजाला है
मन के आँगन में
दीपक इक बाला है ।
4
दीपों की हैं लड़ियाँ
मन हो रोशन तो
जलती हैं फुलझड़ियाँ
5.
दीपों का मेला है
काली रातों में
मन बहुत अकेला है ।
6
पथ पर एक दीप धरा
चली हवाएँ
तो
नैनो में नीर भरा ।
7
काली है ये रैना
जब वो आएँगे
तब आएगा चैना ।।
-0-