सुशीला
शिवराण
1.
आज छज्जे पे
चहकी है ज़िंदगी
मुद्दतों बाद
खिल उठा एकांत
पाकर एक संगी।
2.
आशा की डोरी !
तुम टूट न जाना
सोए सपने
ले रहे हैं जम्हाई
जीवन पलने में।
3.
टूटी भी नहीं
बात बनी भी नहीं
भ्रम ने पाले
जलती सड़कों पे
कुछ भीगे सपने।
4.
यूँ ही अक्सर
छू लेती हूँ अक्षर
तेरी यादों के
यूँ भी छुआ है तुझे
हाँ, यूँ जिया है तुझे।
-0-
20 टिप्पणियां:
वाह, सुंदर
खूबसूरत चिंतन..आ.सुशीला जी
क्या बात है ! सब एक से बढ़ कर एक पर ये वाला बहुत अच्छा लगा-
टूटी भी नहीं
बात बनी भी नहीं
भ्रम ने पाले
जलती सड़कों पे
कुछ भीगे सपने।
हार्दिक बधाई...|
sunder
धन्यवाद
आभार डॉ पूर्णिमा
धन्यवाद प्रियंका जी
धन्यवाद आदरणीय
आदरणीय कांबोज भैया सहित सभी का हार्दिक आभार।
सुंदर भावपूर्ण ताँका !
हार्दिक बधाई सुशीला जी !!
बहुत बहुत बधाई !
भावभीने ताँका
Bahut bhavpurn likha hai bahut bahut badhai...
Bahut bhavpurn bahut bahut badhai...
सुशीला जी बहुत सुन्दर भाव पूर्ण तांका हैं ।बधाई ।
टूटी भी नहीं / बात बनी भी नहीं / भ्रम ने पाले / जलती सडकों पे / कुछ भीगे सपने ।बहुत मोहक लगा ।
सुंदर एवँ भावपूर्ण ताँका !
हार्दिक बधाई सुशीला जी !!
आभार ज्योत्स्ना जी
धन्यवाद रेखा जी
आभार डॉ भावना
आभार बहना
एक टिप्पणी भेजें