1-ताँका
1
जीवन तेरा
निर्मल जल- धारा
बहता रह
जग है तेरा सारा
हो विस्तार किनारा ।
2
माँ मत रूठो
मैं हूँ बालक प्यारा
आँखों का तारा
थोड़ा हूँ नटखट
पर राजदुलारा ।
-0-
2-(चोका)
सुनीता काम्बोज
काली चादर लिये
फिरती रही
रँगरेज न मिला
रँग दे इसे
लाल,नारंगी,हरा
दर्पण देखा
अचरज क्यों हुआ
जानती थी वो
काले रंग पर क्या
चढ़ पाया है
कोई दूसरा रंग
कुदरत ने
उस पर सजाए
स्वर्णिम तारे
रात खिलखिलाई
तृप्ति मन ने पाई।
-0-
18 टिप्पणियां:
बहुत सुंदर चोका बना है सुनीता जी।
सुषमा जी के नटखट ताँका भी अच्छे लगे।
सुंदर हाइकु और रात की छटा बिखराता चोका !!
सुषमा स्वागत है। ताँका,हाइकु बहुत सुंदर। बधाई।
सुनीता खूबसूरत चोका के लिए बधाई।
beutiful
सुषमा अभिनंदन परिवार में । सुन्दर ताँका सुषमा जी । सुनीता जी बहुत सुन्दर चौका फना है आप दोनों को बधाई ।
Beautiful creations..
आप सबने टिप्पणी से मेरा हौंसला बढ़ाया आप सबकी ह्रदय से आभारी हूँ ।
मेरे सृजन को त्रिवेणी ब्लॉग पर स्थान देने के लिए समस्त सम्पादन मण्डल का सादर आभार ।
सुषमा जी बहुत सुंदर ताँका ।..हार्दिक बधाई
beutiful
अत्यंत सुन्दर तांका और चोका पढ़कर मन प्रफुल्लित हुआ |दोनों रचनाकारों को हार्दिक बधाई |
बहुत - बहुत स्वागत आपका सुषमा जी!!
प्यारी रचनाएँ मन को प्रसन्नता देती हैं !
अत्यंत सुन्दर तांका और चोका !!
सुषमा जी , सुनीता जी ..... हार्दिक बधाई!
खूबसूरत चोका सुनीता जी
सहज अभिव्यक्ति डॉ.सुषमा जी
सुंदर ताँका एवं चोका !
हार्दिक बधाई सुषमा जी व सुनीता जी!!!
~सादर
अनिता ललित
मन को प्रसन्नता से भरता हुआ दोनों रचनाकारों का सृजन बहुत मोहक है !
सुषमा जी एवं सुनीता जी को हार्दिक बधाई !!
बहुत शुभकामनाओं के साथ
ज्योत्स्ना शर्मा
आपकी इस प्रस्तुति का लिंक 27-04-2017 को चर्चा मंच पर चर्चा - 2624 में दिया जाएगा
धन्यवाद
Waaaah bahut hi umda prastuti .....
खूबसूरत चोका
बहुत सुन्दर तांका और चोका है...हार्दिक बधाई आप दोनों को...|
बहुत बढ़िया
एक टिप्पणी भेजें