सोमवार, 24 अप्रैल 2017

760

1-ताँका
डॉ.सुषमा गुप्ता 
डॉ.सुषमा गुप्ता
1
जीवन तेरा
निर्मल जल- धारा
बहता रह
जग है तेरा सारा
हो विस्तार किनारा ।
2
माँ मत रूठो
मैं हूँ बालक प्यारा
आँखों का तारा
थोड़ा हूँ नटखट
पर राजदुलारा ।
-0-
2-(चोका)
सुनीता काम्बोज

 काली ये रात
काली चादर लिये
फिरती रही
रँगरेज न मिला
रँग दे इसे
लाल,नारंगी,हरा 
दर्पण  देखा 
अचरज क्यों हुआ
जानती थी वो
काले रंग पर क्या
चढ़ पाया है
कोई दूसरा रंग
 कुदरत ने 
उस पर सजाए
स्वर्णिम तारे
रात खिलखिलाई
तृप्ति मन ने पाई।

-0-

18 टिप्‍पणियां:

Anita Manda ने कहा…

बहुत सुंदर चोका बना है सुनीता जी।
सुषमा जी के नटखट ताँका भी अच्छे लगे।

Rekha ने कहा…

सुंदर हाइकु और रात की छटा बिखराता चोका !!

Sudershan Ratnakar ने कहा…

सुषमा स्वागत है। ताँका,हाइकु बहुत सुंदर। बधाई।
सुनीता खूबसूरत चोका के लिए बधाई।

Unknown ने कहा…

beutiful

Vibha Rashmi ने कहा…

सुषमा अभिनंदन परिवार में । सुन्दर ताँका सुषमा जी । सुनीता जी बहुत सुन्दर चौका फना है आप दोनों को बधाई ।

Seema Singh ने कहा…

Beautiful creations..

सुनीता काम्बोज ने कहा…

आप सबने टिप्पणी से मेरा हौंसला बढ़ाया आप सबकी ह्रदय से आभारी हूँ ।
मेरे सृजन को त्रिवेणी ब्लॉग पर स्थान देने के लिए समस्त सम्पादन मण्डल का सादर आभार ।
सुषमा जी बहुत सुंदर ताँका ।..हार्दिक बधाई

Unknown ने कहा…

beutiful

सविता अग्रवाल 'सवि' ने कहा…

अत्यंत सुन्दर तांका और चोका पढ़कर मन प्रफुल्लित हुआ |दोनों रचनाकारों को हार्दिक बधाई |

Jyotsana pradeep ने कहा…

बहुत - बहुत स्वागत आपका सुषमा जी!!

प्यारी रचनाएँ मन को प्रसन्नता देती हैं !
अत्यंत सुन्दर तांका और चोका !!
सुषमा जी , सुनीता जी ..... हार्दिक बधाई!

Dr.Purnima Rai ने कहा…

खूबसूरत चोका सुनीता जी

सहज अभिव्यक्ति डॉ.सुषमा जी

Anita Lalit (अनिता ललित ) ने कहा…

सुंदर ताँका एवं चोका !
हार्दिक बधाई सुषमा जी व सुनीता जी!!!

~सादर
अनिता ललित

ज्योति-कलश ने कहा…

मन को प्रसन्नता से भरता हुआ दोनों रचनाकारों का सृजन बहुत मोहक है !
सुषमा जी एवं सुनीता जी को हार्दिक बधाई !!

बहुत शुभकामनाओं के साथ
ज्योत्स्ना शर्मा

डॉ. दिलबागसिंह विर्क ने कहा…

आपकी इस प्रस्तुति का लिंक 27-04-2017 को चर्चा मंच पर चर्चा - 2624 में दिया जाएगा
धन्यवाद

सदा ने कहा…

Waaaah bahut hi umda prastuti .....

संजय भास्‍कर ने कहा…

खूबसूरत चोका

प्रियंका गुप्ता ने कहा…

बहुत सुन्दर तांका और चोका है...हार्दिक बधाई आप दोनों को...|

Onkar ने कहा…

बहुत बढ़िया