रश्मि विभा त्रिपाठी
शुक्रवार, 30 दिसंबर 2022
शुक्रवार, 23 दिसंबर 2022
1093
बुधवार, 21 दिसंबर 2022
रविवार, 11 दिसंबर 2022
1091- यादें
1- यादें
सुदर्शन रत्नाकर
ये जो यादें हैं दिल
की परतों से निकलती ही नहीं जोंक की तरह चिपकी
हैं। पूरी देह का रक्त चूसकर ही निकलेंगी। कील की तरह चुभती रहेंगी और जब कुछ भी भूलता नहीं ,तो मन को कचोटती रहती हैं, पीड़ा
देती हैं। भूली- बिसरी यादों का कारवाँ परछाई की तरह साथ-साथ चलता रहता है। अब बताओ
भला इतने भारी बोझ के साथ इंसान चल भी कैसे सकता है। वह तो टूटेगा और टूटकर गिरेगा
भी। पर गिरेगा तो सम्भलना भी उसे ही है और सम्भलेगा तब, जब यादों की गिरफ़्त से निकलेगा।अतीत
को साथ लेकर नहीं जिया जा सकता। कब तक उसकी गठरी सिर पर उठाते रहेंगे। वर्तमान में
भी तो बहुत कुछ है, उसका आनंद क्यों न लें। जो कल था, वह आज नहीं है, आज वाला कल नहीं
होगा। परिवर्तन आवश्यंभावी है , प्रकृति का नियम है ,जिसे स्वीकारने में ही समझदारी
है। यही जीवन का सत्य है।
1
भूल भी जाओ
कचोटती हैं जो
यादें पुरानी।
2
जाती ही नहीं
भूली बिसरी यादें
बसी मन में।
-0-
2-जड़ें बेकार नहीं होतीं
बरगद के पेड़ को उसके पूर्वजों
ने लगाया था ।कई पीढ़ियों से छाया देता आया है। आसमान को छूती शाखाएँ और छतनार से फैले
इस पुराने पेड़ की जड़ें अब उसके चारों ओर लटक रही हैं। नई पीढ़ी के बच्चे उसे देखकर
पूछते हैं , पेड़ की इन जड़ों का क्या लाभ दादू, काट क्यों नहीं देते। कितनी भद्दी
लगती हैं। पेड़ को तो पानी -खुराक अंदर की जड़ों से मिलता है न। वह उन्हें वैज्ञानिक
आधार तो बता सकता है; लेकिन यह कैसे समझाए कि ये फैली बेकार की जड़ें पेड़ को आँधी-
तूफ़ान से रक्षा तो करती है, उसे मज़बूती भी देती है।आज की पीढ़ी भौतिकवाद और पश्चिमी
सभ्यता के भँवर में फँसी है, उसका आचार -विचार, रहन-सहन बदल रहे हैं। उन्हें यह समझाना आवश्यक है कि जैसे
बूढ़ा पेड़ और फैली जड़ें प्रकृति की संरक्षक
हैं। बेकार नहीं होतीं। वैसे ही वृद्ध ,पुरानी परम्पराएँ , धर्म, दर्शन ,संस्कार ये हमारी संस्कृति, सभ्यता के संरक्षक है, जिसे
हमें बनाए रखना है।
1
पुरानी जड़ें
रखतीं सुरक्षित
संस्कृति को भी।
2
परम्पराएँ
संस्कृति का आधार
बनाए रखें।
-0-ई-29,नेहरू ग्राउंड,फ़रीदाबाद 121001
शनिवार, 3 दिसंबर 2022
1090
1-रश्मि विभा त्रिपाठी
1
मैं और तुम
एकाकार जबसे
कोई भी भेद नहीं,
जीवन मेरा
परिपूर्ण है अब
कुछ भी खेद नहीं।
2
प्रिय को सुख
अपने लिए कुछ
दिल में चाह नहीं,
वह प्रणय
समुद्र समान है
उसकी थाह नहीं।
3
मेरी आशा की
दीप अवलियों के
तुम रखवारे हो,
ओ मीत मेरे
मन के अम्बर के
तुम ध्रुवतारे हो।
4
मधुमास- सा
जीवन का मौसम
कितना है निराला,
आके जबसे
मन की नगरी में
तुमने डेरा डाला।
5
तय था मेरा
धूप के सफर में
प्यासे गले मरना,
प्यार तुम्हारा
शीतल पानी का ज्यों
सीकस* में झरना।
6
ये मन तेरा
और जीवन तेरा
साँसें तेरी सम्बन्धी
तेरे सिवाय
अब कुछ न दिखे
मैं हो गई ज्यों अन्धी।
7
अपने सुख
देके मेरा दुख जो
तुमने सहेजा है
सचमुच ही
तुमको ईश्वर ने
मेरे लिए भेजा है।
8
तू पल पल
मेरे हर दुख में
देता मुझे संबल
तेरे रूप में
मिला प्रभु से मेरी
पूजा का प्रतिफल।
9
ये प्रेम तेरा
सच में सजीवन
इसमें है जीवन
जी उठे अब
अखियों के सपन
बल पा गया मन।
10
अति निर्मल
निश्चल औ उदार
पाया जो तेरा प्यार
है यही मेरा
पावन तीर्थस्थल
कैलाश, हरिद्वार।
-0-*सीकस - रेतीली धरती
गाँव - 22
ले गए सारे
खेतों को खींचकर
नए शहर
मुट्ठी में भींचकर
देखता गाँव
आँखों को मींचकर
आखिरकार
पहचान थे वह
जिन्हें फेंका है
उन्हीं की जमीन से
जैसे उलीचकर।
गाँव - 23
देसी किस्मों को
खोना नहीं है आज
सोचते खेत
बिक जाने के बाद
देखती आँखों
ख़्वाब
उड़ा दिए हैं
रातों ने आज
जी. एम. फसलें हैं
खेतों में आज
कल वीराना होगा
खुलेंगे जब राज ।
गाँव - 24
खेत - क्यारी को
वजूद-सा पहने
धोखे के मारे
गाँव सामने आए
घंमडियों से
मंडियों में दिखते
ज्यों नपे खड़े
तुला की डंडियों से
सोच रहे हैं
कैसे बचे, मंडी के
इन शिखंडियों से ।
गाँव - 25
सुख के लिए
गाँव, खेत बेचके
बने हुए हैं
सुख मिले कहाँ से
जब से मुए
ठेके घने हुए हैं
सरकार ने
जब करे नाराज़
गाँव तब से
अनमने हुए हैं
कटखने हुए हैं ।
-0-
शुक्रवार, 25 नवंबर 2022
1089
1-सूने हुए पहाड़(चोका )
सुदर्शन रत्नाकर
चुपचाप हैं खड़े
आदि सृष्टि से
अनथक है यात्रा
भू समेटती
धरोहर अपनी
प्राण तुम्हारे
अनगिनत पेड़
बहें झरने
मधुर गीत गाते
गोद है भरी
हरीतिमा निराली
उड़ते पक्षी
विचरते हैं पशु
स्वार्थ में लिप्त
समझे न मानव
काटे जंगल
बदला सब कुछ
टूटें पत्थर
आसमान थे छूते
रूठी प्रकृति
ले रही प्रतिकार
सूने हुए पहाड़।
-0-ई-29,नेहरू ग्राउंड,फ़रीदाबाद 121001
-0-
तेरी बातों का (चोका)
रश्मि विभा त्रिपाठी
1
तेरी बातों का
चाँदनी- सा शीतल
ये अहसास
होने लगूँ विकल
तो उसी पल
दबे पाँव आकर
हुड़ककर
हारे- थके मन से
लिपटता है
और दो- चार जो बूँदें
छिटकता है
अमृत के घट से
अनुराग से
अमावस की रात
अकबकाई
कि किसने सजाई
पलकों पर
झिलमिल जुन्हाई
सच कह दूँ?
तेरा साथ जो मिला
तो नहीं गिला
अपनी किस्मत से
ईश्वर हआ
बड़ा मेहरबान
अब मुझपे
मिला है वरदान
तेरे रूप में
तू साँझ बेला में
नित प्रति ही
मंदिर में जलता
एक दीप है
मैं जिसका शलभ,
मेरी भोर का
या फिर तू सूरज
उगता हुआ
मैं जिसका हूँ नभ
बड़भागी हैं
तुझे जबसे देखा
सारे के सारे
उम्मीद के सितारे
जगमगाए
तू कुछ कहता है
तेरे होठों से
उजाले का झरना
पूरे वेग से
बहता रहता है
मेरी आँखों में
ओ मेरे मनमीत
चाँद चमकता है
-0-
आलिंगन में(सेदोका)
रश्मि विभा त्रिपाठी
1
आलिंगन में,
कसकरके मींजा,
अचक अवसाद,
और तुमने
ज़िन्दगी की जीभ पे
रख दिया है स्वाद।
2
लिखे जाएँगे
प्रेमियों के अगर
इतिहास में किस्से
अव्वल तुम्हीं
लेते मेरे दुख जो
तुम अपने हिस्से!!
3
तुमको पाके
दौड़ती दिल में जो
ख़ुशी की रवानी है
तुम्हारा प्यार
गोमुख से निकली
गंगा का वो पानी है।
4
मेरे माथे पे
महकता, खिलता
है जो ख़ुश्बू का बोसा
मिला इसमें
मुकद्दस प्यार का
एक पुख़्ता भरोसा।
5
जमाने को तो
लगेगा ये गुनाह
या कोई शरारत!
एक बोसे से
पल में पी गया जो
वो मेरी हरारत।
6
मेरे मन से
तेरे मन की जुड़ी
इस तरह डोरी!
गोदी में लेटे
नन्हे- मुन्ने के लिए
ज्यों होती माँ की लोरी।
7
गले लगाके
पल में पिघलाया
ताप सारा का सारा,
ओ प्यार मेरे!
तरनतारन हो
तुम गंगा की धारा!!
8
दुआ के रंग
दिन पर उड़ेले
हर रात दीवाली!
बदल डाली
तूने तो ज़िन्दगी की
शक़्ल- सूरत काली।
9
मुझे न लगे
कोई भी दुख, रोग
नाचूँ मोर बनके
दुआ में पगे
तूने फेरे मनके
बना है शुभ योग।
10
कड़कड़ाते
जाड़े की तुम धूप
गुनगुनी, गुलाबी
मुरझाया जो
मौसम की मार से
खिला ये मेरा रूप।
11
अपने सुख
मुझे सौंपके तूने
मेरे दुख को पाला
इस जग में
किसी ने भी किसी को
ऐसे नहीं सम्भाला।