हमारे लिए यह बहुत खुशी का विषय है कि त्रिवेणी
और हिन्दी हाइकु से जुड़े हमारे दो साथियों -शशि पाधा और हरकीरत ‘हीर’ को केन्द्रीय हिन्दी निदेशालय ने 16 जनवरी 2015 को एक –एक
लाख रुपये का हिन्दीतर भाषी हिन्दी लेखक पुरस्कार
पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया है ।
हिन्दी हाइकु और त्रिवेणी परिवार की ओर से आप दोनों को असंख्य शुभकामनाएँ !
सम्पादक द्वय
सम्पादक द्वय
-0-
हिन्दीतर
भाषी हिन्दी लेखक पुरस्कार -2012 शशि पाधा को
और
हिन्दीतर
भाषी हिन्दी लेखक पुरस्कार -2013 हरकीरत ‘हीर’
8 टिप्पणियां:
शशिजी और हरकीरतजी को बहुत बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएँ...
सुश्री शशि पाधा और हरकीरत 'हीर को मेरी ओर से हार्दिक बधाई -सुरेन्द्र वर्मा
badhayiyan :)
शशि पाधा और हक़ीक़त जी को इस पुरस्कार के लिए बहुत बधाइयाँ ।
इस उपलब्धि पर आदरणीया शशि दीदी एवं हरकीरत 'हीर' जी को बहुत बहुत बधाई ,हार्दिक शुभ कामनाएँ ! यह हम सभी के लिए बहुत गर्व का विषय है !!
सादर
ज्योत्स्ना शर्मा
शशि पाधा जी और हरकीरत हीर जी को पुरस्कार मिलने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ!
शशि पाधा जी और हरकीरत हीर जी को पुरस्कार मिलने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ!
इस स्नेह के लिए आभार भैया .......
एक टिप्पणी भेजें