हरकीरत ‘हीर’
1
नैनों से नीर बहे
तुझ बिन ये साजन
अखियाँ हैं पीर सहें ।
2
तुम लौट पिया आना
रूठ कभी मुझको
यूँ छोड़ नहीं जाना ।
3
तू ही मेरा अपना
और नहीं दूजा
इन अँखियों का सपना
4
निंदिया भी रूठ गई
जब से तुम रूठे
पायल भी टूट गई
5
सूनी सूनी रातें
पल -पल याद करूँ
प्यारी- प्यारी बातें
6
अँखियाँ भर भर आएँ
पल- पल झरते ये
अँसुअन बिरहा गाएँ ।
7
छत पर कागा बोले
आजा अब माही
मनवा मोरा डोले ।
8
बन इक दूजे के हम
संग सदा रहके
बाँटेंगे अपने ग़म ।
-0-
15 टिप्पणियां:
मनोव्यथा कहते भावपूर्ण माहिया----- हरकीरत जी बहुत बधाई!
प्रेम भाव से पगे पगे सुंदर माहिया जी हर कीरत जी |
प्रेम रस से भरी विरही मन की पुकार बहुत मन भायी हरकीरत जी बधाई |
पुष्पा मेहरा
आभार भैया स्थान देने के लिए .....कृष्णा जी, शशी जी , पुष्प जी पसंदगी के लिए आभार ....
हरकीरतजी सुंदर भावपूर्ण माहिया ।बधाई।
साजन की याद में रचे सुन्दर माहिया हैं हकीरत जी हार्दिक बधाई |
वियोग से शृंगारित बहुत सुंदर माहिया ...
हार्दिक बधाई !
बहुत सुंदर भावपूर्ण माहिया, हार्दिक बधाई।
बहुत सुन्दर भावपूर्ण माहिया हार्दिक बधाई।
विरह रस से परिपूर्ण माहिया बहुत भाव भरे हैं । दिल को छू गये । निंदिया भी रूठ गई / जब से तुम रूठे / पायल भी टूट गई । हार्दिक बधाई हरकीरत जी ।
बेहतरीन माहिया...शुभकामनाएं...
बेहतरीन माहिया...शुभकामनाएं...
viyog or prtiksha se lipt mahiya man ko bahut bhaye meri shubhkamnayen...
बहुत सुंदर भावपूर्ण माहिया, हार्दिक बधाई।
बहुत प्यारे माहिया...बहुत बधाई...|
एक टिप्पणी भेजें