1-अनिता मण्डा
1- प्यारा -सा बचपन
मेरे घर के सामने विद्यालय की बसें रुकती हैं। सवेरे-सवेरे कई बच्चे अपनी मम्मी या पापा के साथ बस का इंतजार करते हैं । आज सुबह अच्छी हवा चल रही थी ; इसलिए कुछ देर सुस्ताने के लिए बालकनी में खड़ी होकर उन बच्चों को देख रही थी। चार-पाँच वर्षीया एक बच्ची अपनी मम्मी व आठ-नौ वर्षीय अपने भाई के साथ आई। उन्होंने बस की प्रतीक्षा में अपने बैग एक कार पर रख दिए। बीच में उनकी मम्मी कार का सहारा लेकर खड़ी थी ,दोनों तरफ दोनों बच्चे।
भाई ने धीरे से मम्मी की पीठ पीछे से बहना की हल्की सी चोटी खींच दी। उस पर बहना ने गुस्से से मम्मी से भाई की शिकायत की, मम्मी ने बनावटी गुस्सा दिखाते हुए भाई को हल्की -सी चपत लगाई तो बहना खिलखिलाकर हँसने लगी। भाई भी हँसने लगा। दोनों को हँसता देख मम्मी भी मंद- मंद मुस्कुरा उठी, उनकी प्यारी शरारतें देखकर मन में आया-
खुशियाँ बाँटे
प्यारा -सा बचपन
फिर न लौटे।
-0-
2. पौधे हरे- भरे
मन अशान्त था , पता नहीं क्यों ।बालकनी में गई तो वहाँ रखे हुए गमलों में मनीप्लांट के पौधे मुरझाए हुए -से लग रहे थे। हरे पत्तों से ज्यादा पीले पत्ते नजर आ रहे थे। रोज पौधों में पानी डालने पर भी उनकी रंगत पर फर्क नहीं पड़ा। आज कुछ समय निकालकर मनीप्लांट में से सूखी पत्तियाँ निकाल दी, तो पौधे हरे- भरे और सुंदर दिखने लग गए- तभी एक विचार आया मन में कि यदि ऐसे ही हम अपने मन से कटु स्मृतियों के मुरझाए पत्तों का कचरा निकाल दें ,तो अपना मन भी हर-भरा, ऊर्जा भरा हो जाए और खिलखिलाने लगेगा । नकारात्मक ऊर्जा हमारी सोच में व्यवधान नहीं डालेगी। मन की उदासी हवा हो चुकी थी-
कड़वी यादें
निकाल दो मन से
मिलेगा सुख।
-0-
2-प्रेरणा शर्मा
1
प्रकृति प्यारी
दिल को लुभा रही
निहारूँ स्तब्ध
सागर नीर -भरा
मन में कैसे भरूँ?
2
बेड़ा उतारूँ
अथाह सागर में
सदा के लिए
या बैठ तट पर
एकटक निहारूँ !
3
वाह !जी वाह !
जल-थल-नभ का
अद्भुत चित्र!
किसने रचा-रंगा
तूलिका-रंग बिना।
4
ख़ूब सराहूँ
नयनों में बसाऊँ
बनूँ मैं बूँद
सिंधु में मिल
जाऊँ
लहरों में खो जाऊँ ।
5
जादुई रंग
प्रकृति रंग- भरी
चितेरा कौन
हर पल सँवारे
नए-नए नज़ारे !
-0-
प्रेरणा शर्मा
228 प्रताप नगर,अयोध्या
मार्ग, वैशाली नगर ,जयपुर 302021
-0-
3-डॉ.पूर्णिमा राय
1
छाया है अँधियारा
चंदा आओ तुम
हो जाए उजियारा!!
छाया है अँधियारा
चंदा आओ तुम
हो जाए उजियारा!!
2
तुम बिन सावन बीते
आना बारिश बन
हम हारे तुम जीते !!
तुम बिन सावन बीते
आना बारिश बन
हम हारे तुम जीते !!
3
गुलशन में फूल खिले
सुरभित मन्द हवा
चाहत में हृदय मिले!!
गुलशन में फूल खिले
सुरभित मन्द हवा
चाहत में हृदय मिले!!
4
मन की बातें कहते
मात-पिता सबके
हर पल ही सँग रहते!!
मन की बातें कहते
मात-पिता सबके
हर पल ही सँग रहते!!
5
बातें करते धन की
बढ़ती है निस दिन
दूरी मन से मन की!!
बातें करते धन की
बढ़ती है निस दिन
दूरी मन से मन की!!
6
बागों में फूल खिले
खुशियाँ मिल जातीं
सन्तों का संग मिले!!
बागों में फूल खिले
खुशियाँ मिल जातीं
सन्तों का संग मिले!!
7
झरने की ये कलकल
मीठे सपनों की
याद दिलाए पल पल!!
झरने की ये कलकल
मीठे सपनों की
याद दिलाए पल पल!!
8
तुम भूल गए बातें
कसमें याद नहीं
बीते कैसे रातें!!
-0-
तुम भूल गए बातें
कसमें याद नहीं
बीते कैसे रातें!!
-0-