गुरुवार, 31 मई 2012

सागर तुम

डॉ ज्योत्स्ना शर्मा


1
सागर तुम
उसमें प्रीत थोडी़
मेरी मिलाओ
चलो इस धरा को
मधुमय बनाओ

2
काँकर हुई
नींव में आज डालो
इन्सानियत
ऊपर भी उठा लो
तुम जगमगा लो
-0-

5 टिप्‍पणियां:

sushila ने कहा…

पहला तांका तो बहुत ही खूबसूरत लगा! सुंदर प्रस्तुति के लिए बधाई डॉ ज्योत्स्ना शर्मा !

डॉ. जेन्नी शबनम ने कहा…

ईश्वर हो या प्रियतम उससे बड़ा रंगरेज कौन... बहुत मोहक...

रंगरेज़ रे
ज़रा मेरी तो सुनो
सबको रंगो
अपने ही रंग में
तुम मुझमें रंगो ।

शुभकामनाएँ.

बेनामी ने कहा…

सागर तुम
उसमें प्रीत थोडी़
मेरी मिलाओ
चलो इस धरा को
धुमय बनाओ ।
बहुत सुन्दर।
कृष्णा वर्मा

प्रियंका गुप्ता ने कहा…

बहुत सुन्दर...

ज्योति-कलश ने कहा…

आप सभी का हृदय से आभार !