डॉ0 भावना कुँअर
पहले रंगो
फिर उतार फेंको
भाए न मुझे
छलिया -सी बहार
पल का प्यार ।
समा के रखो तुम
गहराई से
मन के भीतर यूँ
कि टूटे न ये
किसी भी पहरे से
मौसमी प्यार।
भिगोकर जाए यूँ
गहरे तक
मन और तन को,
कड़ी धूप भी
सुखा न पाए प्यार ।
ऐसे चढ़े ये
प्रीत का पक्का रंग
उतरे न जो
चाहे लाखों हों जन्म
महके यूँ ही
जैसे फूलों के रंग।
दुआ करूँ मैं-
तेरी मेरी प्रीत का
चटख रंग
यूँ ही फले औ फूले
मिटा न सकें
दुनिया के ये लोग
बेदर्द बेरहम।
-0-
13 टिप्पणियां:
प्यार की गहनता से मन को छूने वाला चोका । भावना जी ने ताँका और चोका में भी वही कौशल प्राप्त किया है, जो हाइकु में । इस चोका को पढ़कर सहृदय का मन प्यार से सराबोर हो जाता है ।
ऐसे चढ़े ये
प्रीत का पक्का रंग
उतरे न जो
चाहे लाखों हों जन्म
महके यूँ ही
जैसे फूलों के रंग।
-भावना जी के चोका की ये पंक्तियाँ ह्हृदय की मरुभूमि में शीतल जल की तरह हैं । हाइकु और ताँका के साथ चोका में भी आपका कौशल अनुकरणीय है । कविता वही है जो मर्म को छुए । आप इसमें सिद्धहस्त हैं।
वाह!
बहुत सुन्दर प्रस्तुति।
होली का पर्व आपको मंगलमय हो!
बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!
चटख रंग
यूँ ही फले औ फूले
मिटा न सकें
दुनिया के ये लोग
बेदर्द बेरहम।
bahut sunder sabhi chauka bahut sunder hain badhai,
amita
भावना जी 'मेरी प्रीत का चटख रंग' चोका पढ़ा । भारतीय परिवेश के प्रेम को छन्द का भी निर्वाह करते हुए आपने सहज भाव से प्रस्तुत किया है । आपकी ये पंक्तियाँ प्रेम की व्यापकता को नया आयाम देती हैं । बहुत बधाई !! हिन्दी जगत में त्रिवेणी का महत्त्वपूर्ण स्थान बनता जा रहा है । सम्पादक द्व्य को भी बधाई !
डा. भावना जी,
चोका लिखने में सिद्धहस्त हैं यह हम सबके लिए बहुत गौरव की बात है......भावना जी सृजन -आकाश में नक्षत्र की तरह देदीप्तवान रहें इन्हीं शुभकामनाओं के साथ ......
डा. रमा द्विवेदी
Aap sabhi ka bahut-2 aabhar jo aapko rachna pasnd aayi aapka sneh hi mujhe likhne ko prerit karta hai...
चुनिंदा शब्दों से बनी खुबसूरत तस्वीर - प्रगीत कुँअर
bahut manbhaawan choka. ek ek shabd mein khoobsurat bhaav, badhai.
preet ka chatakh rang yuun hi chamakta rahe...badhai aur shubhkamnaen!
भाए न मुझे
छलिया -सी बहार
पल का प्यार । .......भावनाजी ये पंक्तियाँ तो छू गईं ...भिगो गईं ...कितना कुछ कह गईं | बधाई
मन को छूने वाला चोका है भावना जी का...बहुत बधाई...।
superb .....touching ..no words to write
एक टिप्पणी भेजें