वेलेंटाइन डे
डॉ.पूर्वा शर्मा
बसंत के आते ही धरा प्रफुल्लित हो
बगिया की तरह खिल उठी, चहुँ ओर सुगंधी हवा मदमस्त होकर बहते हुए इन दोनों की प्रीत
की कथा कहने लगी । धरा अपने हरे लहँगे पर पीले-नारंगी फूलों वाली ओढ़नी धारण कर
दुल्हन की तरह सज सँवरकर, अपने साजन बसंत के स्वागत में इठला रही । अपने प्रेम को जताते हुए भौंरे भी रंग-बिरंगे फूलों
पर मँडरा कर अपना सुरीला नेह गान सुना रहे । एक ओर तरु के प्यार में पड़ी लता तरु के
आलिंगन में मदहोश होती जा रही, तो दूसरी ओर बसंत के आगमन से ख़ुशी में पगली सरसों
फूली नहीं समाई जा रही । बसंत की आने की खबर सुन कुछ कोमल नवपल्लव हौले से मुस्काते
हुए बसंत को देखने की चाह में नंगी टहनियों से झाँकने लगे । प्रेमानुराग भरे
वातावरण को देख आम पर भी बौर खिल उठे । इन आम की मंजरियों पर बैठ कोयल अपने प्रीत
का स्वर सुनाती कहू-कुहू की मीठी तान में बसंत के आगमन एवं वैभव का गुणगान करते नहीं
थकती । बसंत की छुवन से मौसम गरमाया और उसके नेह ने पहाड़ों की बर्फ़ को भी पिघलाया ।
प्रकृति की गहन प्रीत को देखकर वेलेंटाइन का मौसम आया और यूँ लगा जैसे प्रकृति ने जमकर
वेलेंटाइन डे मनाया।
1
छुए बसंत
मना रही प्रकृति
वेलेंटाइन।
2
हल्दी है चढ़ी
दुल्हन-सी निखरी
बासंती धरा।
8 टिप्पणियां:
वाह पूर्वा जी अत्यंत भाव प्रधान हाईबन है बधाई स्वीकारें |
बसंत आगमन के वैभव का मनमोहक वर्णन मन को सुवासित कर गया पूर्वा जी !
छुए बसंत
मना रही प्रकृति
वेलेंटाइन।
बहुत खूब...हार्दिक बधाई आपको !
सुन्दर!
वाह! प्रकृति की अद्भुत छटा का सटीक मनभावन वर्णन बहुत सुंदर हाइबन।बधाई पूर्वा जी।
वसंत का बेहद खूबसूरत चित्रण, आपको बधाई पूर्वा जी!
ख़ुशी से पीली सरसों फूली न समाई...बहुत अच्छा!
वाह!वसंत का मनोहारी चित्रण ।बधाई पूर्वा जी।
Your Affiliate Profit Machine is waiting -
Plus, getting it set up is as simple as 1--2--3!
This is how it works...
STEP 1. Tell the system what affiliate products you want to promote
STEP 2. Add PUSH BUTTON traffic (it LITERALLY takes JUST 2 minutes)
STEP 3. See how the system grow your list and sell your affiliate products on it's own!
Are you ready to start making money???
Click here to launch the system
बासंती बयार सा खूबसूरत हाइबन और मनोहारी हाइकु के लिए पूर्वा खूब बधाई लो ।
एक टिप्पणी भेजें