शनिवार, 7 जनवरी 2023

1095

माहिया

1-सुदर्शन रत्नाकर

1

इक दीप जलाना है

मिलकर हम सबको

अंधकार मिटाना है।

2

भावों पर पहरा है

पर प्यार तुम्हारा

सागर-सा गहरा है।

3

कैसा यह नाता है

रूठो मत मुझसे

चैन नहीं आता है।

4

तुम मेरे पास नहीं

मिलने की भी तो

अब कोई आस नहीं।

5

ये दिन कट जाएँगे

मत घबराना तुम

बादल छँ जाएँगे।

6

लहरें जब गिरती हैं

होश नहीं खोतीं

फिर उठती-तिरती हैं।

7

तुमसे कुछ है कहना

महको फूलों-सी

मेरी प्यारी बहना।

8

पीपल की छाया है

दुनिया बदल गई

जबसे तुझे पाया है।

-0-सुदर्शन रत्नाकर, -29,नेहरू ग्राउंड, फ़रीदाबाद 121001

 -0-

2-डॉ. सुरंगमा यादव

1

 तू जीवन की निधि है

 तुझसे मिलने की

 मन करता हर विधि है।

2

 तूने जो अपनाया

 लगता है मुझको

 हर मौसम मनभाया ।

3

 जीवन अनमोल सही

 तेरे प्यार बिना

 इसका कुछ मोल नहीं ।

4

जीने की विधियाँ हैं

 प्रेम, दया, ममता

जीवन की निधियाँ हैं।

5

 हम मंजिल ना पाते

 तुमसे यदि हमको

 आशीष न  मिल जाते।

6

साँकल संकल्पों की

खोल गयीं राहें

गिनत विकल्पों की।

-0-

 

 

 


12 टिप्‍पणियां:

Sushila Sheel Rana ने कहा…

लहरों के गिरने-तिरने की उपमा से जिंदगी को आशा देता सुंदर माहिया। अन्य माहिया भी बहुत ही भावपूर्ण और सुंदर
नव वर्ष शुभ हो सुदर्शन दी 🙏

Sushila Sheel Rana ने कहा…

'साँकल संकल्पों की' अति सुंदर। बधाई डॉ सुरँगमा

डॉ. पूर्वा शर्मा ने कहा…

सभी रचनाएँ बहुत ही भावपूर्ण
बधाई सुदर्शन जी एवं सुरंगमा जी


लहरें जब गिरती हैं
होश नहीं खोतीं
फिर उठती-तिरती हैं।
एवं
साँकल संकल्पों की
खोल गयीं राहें
अनगिनत विकल्पों की।

यह दोनों तो बेहतरीन

शिवजी श्रीवास्तव ने कहा…

सम्मान्य सुदर्शन रत्नाकर एवं डॉ. सुरंगमा यादव जी के समस्त माहिया,उत्कृष्ट एवं सकारात्मक भाव-दृष्टि सम्पन्न हैं।दोनो रचनाकारों को बधाई।

बेनामी ने कहा…

सुशीला जी, पूर्वा जी, शिवजी श्रीवास्तव जी सुंदर प्रतिक्रिया देकर प्रोत्साहित करने के लिए हार्दिक आभार। सुदर्शन रत्नाकर

डॉ सुरंगमा यादव जी मनमोहक माहिया सृजन के लिए हार्दिक बधाई। सुदर्शन रत्नाकर

भीकम सिंह ने कहा…

वाह, बेहतरीन से भी ऊपर , दोनों को हार्दिक शुभकामनाएँ ।

dr.surangma yadav ने कहा…

आदरणीय भैया के प्रति बहुत-बहुत धन्यवाद। आप सभी के लिए हृदयतल से आभार।

बेनामी ने कहा…

बहुत सुंदर माहिया।
हार्दिक बधाई 💐🌷

प्रीति अग्रवाल ने कहा…

वाह! सुंदर सरस माहिया, सुदर्शन दी और सुरँगमा जी को हार्दिक शुभकामनाएँ!

Anita Lalit (अनिता ललित ) ने कहा…
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
Anita Lalit (अनिता ललित ) ने कहा…

बहुत सुंदर माहिया आदरणीया दीदी जी व सुरंगमा जी !

~सादर
अनिता ललित

प्रियंका गुप्ता ने कहा…

सभी माहिया बहुत मनभावन हैं, आप दोनों को हार्दिक बधाई