सुभाष लखेड़ा
हमारी उम्र
रहे हमारे पास
उनकी उम्र
रहे उनके पास
दीर्घजीवी हों
सदैव स्वस्थ रहें
वह और मैं
हाथों में रहें हाथ
रहे हमारे पास
उनकी उम्र
रहे उनके पास
दीर्घजीवी हों
सदैव स्वस्थ रहें
वह और मैं
हाथों में रहें हाथ
जीवन भर
अपनी उम्र न दें
वे कभी मुझे
उम्र किसी से लेना
बेवकूफी है
वे मरें, हम जियें
आखिर किसलिए।
-0-
वे मरें, हम जियें
आखिर किसलिए।
-0-
4 टिप्पणियां:
स्वस्थ रहो भाई , सुंदर चोका
बधाई
उम्र किसी से लेना
बेवकूफी है
वे मरें, हम जियें
आखिर किसलिए .... subhash ji ye baat to aapne bahuch achchhi kahi ...
Manju Mishra
बहुत सुन्दर भावनाओं से भरा चोका है ......बधाई आपको !
भावपूर्ण चोका के लिए बहुत बधाई...|
प्रियंका
एक टिप्पणी भेजें