डॉ ज्योत्स्ना शर्मा
1
अरे बटोही
मंजिल है मुस्कान
नहीं अधूरी
मुक्त मना- सा बाँट
हो चाह सभी पूरी ।
2
हाट रात की
तुम भी ले आओ न !
कुछ सपने
ऊँचे और प्यारे से
मीठे ,उजियारे से ।
3
गाओ रे मन
मैंने गीत सजाए
यहाँ प्रीत के
कठिनाई पे जीतें
मजबूत इरादे ।
4
धूप सुहानी
क्यों तमक गई हो ?
राह रोकता
देखो -मेघ रंगीला ,
कुछ तो ठंड खाओ !
-0-
-0-
रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’
1
नेह लुटाओ
या ठेस पहुँचाओ,
मर्ज़ी तुम्हारी
अपनी फ़ितरत
सिर्फ़ फूल बिछाना
।
2
लम्बा सफ़र
काँटों -भरी
डगर
चलती गई
कभी नहीं झुकी माँ
झुकी आज
कमर ।
-0-
5 टिप्पणियां:
अपनी फ़ितरत
सिर्फ़ फूल बिछाना ।...tathaa
लम्बा सफ़र
काँटों -भरी डगर
चलती गई
कभी नहीं झुकी माँ
झुकी आज कमर ।....सुन्दर मधुर भावनाओं से परिपूर्ण आपके ताँका हमारा मार्गदर्शन करते हैं ...बहुत आभार एवं ह्रदय से धन्यवाद मेरी अभिव्यक्ति को भी स्थान देने के लिए .
सादर
ज्योत्स्ना शर्मा
लम्बा सफ़र
काँटों -भरी डगर
चलती गई
कभी नहीं झुकी माँ
झुकी आज कमर ।
लाजवाब ताँका...आभार।
लम्बा सफ़र
काँटों -भरी डगर
चलती गई
कभी नहीं झुकी माँ
झुकी आज कमर ।
Maa ke rup ko bahut gahanta se abhivayakt kiya hai aapne...hardik badhai..
अरे बटोही
मंजिल है मुस्कान
नहीं अधूरी
मुक्त मना- सा बाँट
हो चाह सभी पूरी ।
bahut komal bhav ...bahut 2badhai...
डॉ ज्योत्स्ना जी, हिमांशु भैया जी ..... बहुत ख़ूबसूरत भावपूर्ण ताँका !
बहुत- बहुत बधाई !
~सादर!!!
बहुत भावपूर्ण तांका हैं...बधाई...|
एक टिप्पणी भेजें