गुरुवार, 21 नवंबर 2013

साँसों की लय



डॉ जेन्नी शबनम

साँसें ज़िन्दगी
निरंतर चलती
ज़िंदा होने का  
मानों फ़र्ज़ निभाती,
साँसों की लय
है हिचकोले खाती  
बढ़ती जाती  
अपनी ही रफ़्ता 
थकती रही
पर रुकती नही
चलती रही
कभी पुरजोरी से
कभी हौले से
कभी तूफ़ानी चाल
हो के बेहाल
कभी मध्यम चाल
सकपका के  
कभी धुक-धुक सी 
डर-डर के
मानो रस्म निभाती,
साँसें अक्सर 
बेअदबी करती
इश्क़ भूल के
नफरत ख़ुद से
नसों में रोष
बेइन्तिहा भरती
लगती कभी
मानो ग़ैर जिन्दगी,
रहे तो रहे
परवाह न कोई
मिटे तो मिटे
मगर साँसें घटें
रस्म तो टूटे
मानो होगी आज़ादी,
कुम्हलाई है
सपनों की ज़मीन
उगते नही
बारहमासी फूल
जो दें सुगंध
सजा जाए जीवन
महके साँसें
मानो बगिया मन,
घायल साँसें
भरती करवटें
डर- डर के
कँटीले बिछौने पे
जिन्दगी जैसे
हूलुहान साँसें
छटपटाती
मानों  जिन्दगी
रोती

आहें भरती
रुदाली बन कर
रोज़ मर्सिया गाती ।
-0-

4 टिप्‍पणियां:

Dr.Anita Kapoor ने कहा…

आहें भरती
रुदाली बन कर
रोज़ मर्सिया गाती ।....बहुत सुंदर अभियक्ति

ज्योति-कलश ने कहा…

जीवन के कटु सत्य को कहती मार्मिक रचना ...बधाई आपको !

Pushpa mehra ने कहा…

sason pe adharit choka bahut sunder abhivyakti hai.apako badhai.
pushpa mehra.

Krishna ने कहा…

जेन्नी जी बहुत मार्मिक चोका....बधाई !