डॉ सरस्वती
माथुर
मन की डोरी
जीवन सुधियों से
बाँध पिरोई
फिर देहरी पर
नेह दिया जलाया।
2
नीर न रोको
अविरल नैंनों से
बहने भी दो
मन -नदी
गहरी
समा लेंगी यादों
को।
3
थाम जो लोगे
जीवन पथ पर
हाथ हमारा
मन-ताल खिलेंगी
कलियाँ कमल की ।
4
तितली- मन
फूलों को चूमकर
रस है पीता
रंग बटोरकर
जीवन पूरा जीता।
5
चाँद - चाँदनी
मधुर संबंधों की
एक है डोरी
नेह का बंधन है-
जानती है चकोरी ।
-0-
8 टिप्पणियां:
अतिसुन्दर रचनाएँ !
डॉ. सरस्वती माथुर को शुभकामनायें …
Beautiful dream for future and life
भावपूर्ण सुंदर ताँका ।
बधाई ।
सुन्दर, भावपूर्ण तांका, सरस्वती जी को बधाई |
Bahut Khub! Hardik badhai...
बहुत सुन्दर, भावपूर्ण तांका….
भावपूर्ण सुन्दर ,मधुर ताँका !
हार्दिक बधाई सरस्वती जी !
भावपूर्ण और मनभावन तांका के लिए हार्दिक बधाई...|
एक टिप्पणी भेजें