बुधवार, 17 अगस्त 2022

1062

 कपिल कुमार

चोका

1

मेघों के राजा

किधर चले तुम

एक पंक्ति में

बोरी-बिस्तर उठा

विदा ले ली क्या

या धरा से नाराज़

लौटके आओ

खेत अति व्याकुल

प्यास के मारे 

अब पूर्ण खोल दो

अधखुले कपाट। 

-0-

ताँका

1

मन करता

कैद करके तुम्हें

मन-भीतर

बाहर से लगा लूँ

अलीगढ़ का ताला। 

2

नभ में घूमे

मखमल- सी रुई

मेघों का दल

खेतों की समस्याएँ

पल में की थी हल। 

3

मेघ रूठके

खेतों को स्वप्न दिखा

झूठमू के

रथ पे बैठकर

हुए रफू-चक्कर। 

4

नभ को घेरे

खड़े हुए थे मेघ

साँझ-सवेरे

ज्यों ही बरसे प्यारे

खेतों के वारे-न्यारे।

5

मेघों से रिश्ता

जोड़े रखना धरा

वरना मेघ

खेतों के स्वप्नों पर

जाएँगे, पानी फिरा। 

6

मेघों को दिए

धरा ने लिखकर

मन के भाव

मेघों ने पाट दिए

सब गाँव के गाँव।

-0-

12 टिप्‍पणियां:

बेनामी ने कहा…

मेघ सम्बंधित चोका एवं सभी ताँका बहुत सुंदर हैं। हार्दिक बधाई

बेनामी ने कहा…

सुदर्शन रत्नाकर

भीकम सिंह ने कहा…

बहुत सुन्दर ताँका/चोका, हार्दिक शुभकामनाएँ ।

Rashmi Vibha Tripathi ने कहा…

बहुत सुंदर रचना।

हार्दिक बधाई आदरणीय

Vibha Rashmi ने कहा…

वर्षाऋतु में प्रकृति के भिन्न - भिन्न रूपों का सुन्दर चित्रण करते चोका और ताँका । सुन्दर सृजन के लिये कपिल जी को हार्दिक बधाई ।

dr.surangma yadav ने कहा…

सुंदर सृजन ।हार्दिक बधाई कपिल जी।

शिवजी श्रीवास्तव ने कहा…

बहुत सुंदर चोका एवं ताँका।अभिनव दृष्टि,नवीन बिम्ब।शुभकामनाएँ

प्रीति अग्रवाल ने कहा…

वाह! बहुत सुंदर, सरस!

Gurjar Kapil Bainsla ने कहा…

मेरी रचनाएँ प्रकाशित करने के लिए संपादक द्वय का हार्दिक आभार एवम्ं आप सभी की टिप्पणी करने के लिए धन्यवाद।

बेनामी ने कहा…

वाह कपिल जी,बहुत सुंदर लिखा है। इस बार वर्षा ऋतु के अनेक रूप प्रकृति में देखने को मिला। चोका और तांका में बहुत सुंदर लिखने के लिए आपको हार्दिक शुभकामनाएँ।

Sonneteer Anima Das ने कहा…

वाह्ह्ह! बहुत बहुत बहुत सुंदर सर.... ताँका 2 बहुत अच्छा लगा....🙏उत्कृष्ट सृजन सर 🙏🙏

प्रियंका गुप्ता ने कहा…

सुन्दर चोका और तांका के लिए कपिल जी को बहुत बधाई