मंगलवार, 13 नवंबर 2012

-बाती बोली यूँ-


1-बाती बोली यूँ-
डॉ सुधा गुप्ता

बाती बोली यूँ
मुझसे मत पूछो
मैं जलती क्यों
स्नेह भरे दीपक
जा कूदी थी मैं
तनमन भिगोया
प्रेमकुण्ड में
ऐसी डुबकी मारी
सुधि बिसरा
हुई उसीकी सारी
गहरे डूबी
कुछ बूझ न पाई
वजूद खोया
भोलासा मेरा मन
रूई उजला
नेह में भीगा तन
लौने जो छुआ
भक्क से जल उठी
प्रेममगन
तनमन अगन
बस तभी से
रातदिन जली मैं
मेरा कहना
मानो तुम बहना
प्रेमप्रीत में
अतिशय डूबना
बहुत बुरा
कभी न डूबो पूरे
नित्य जलोगे
सदा पीर सहोगे
मैं बाती सहती ज्यों
-0-
2- दीप जलाऊँ--डॉ भावना कुँअर

दीप जलाऊँ
दीपावली मनाऊँ
भावों -से भरा
एक नन्हा- सा दीया
लेकर चलूँ
और मिलके आऊँ
बेबस माँ से
जिसका साथी बस
एकाकीपन
दे आऊँ समेटके
कुछ खुशियाँ
तब घर जाकर 
दीप जलाऊँ ।
मिठाई,पकवान
चमचमाते
मैं लेकर खिलौने
नन्हें मासूम
बेघर,मजबूर
प्यारे बच्चों की
बिखरी वो मुस्कान
लौटा के लाऊँ
तब मन से फिर 
दीप जलाऊँ ।
उजड़े -से बंजर
खलिहानों में
बरसे पानी,ऐसी
जी भर कर
मैं गुहार लगा लूँ
तब दीपक
खुशियों के जलाऊँ
दीपावली मनाऊँ । 
-0-
3-हरकीरत 'हीर'
तेरे लिए हैं
प्रिय दीप जलाए
तेरे लिए ही
अरमान सजे ये 
तेरे लिए ही
आँगन ज्योत सजी
तेरे लिए ही
देख बाती जगी ये
सजी रंगोली
तेरे लिए साजन
वन्दनवार
हँसी  तेरी खातिर
तेरे लिए ये
उतरे हैं सितारे
तेरी खातिर
आँखों से अश्क बहे
तेरी खातिर
हवा खामोश रही
तेरे लिए ही 
चाँद छुपा आज है
तेरी खातिर
देख रात सजी है
जले उदास
दीपक गुमसुम
लिख दो पाँति
प्रेम की फिर तुम
भर दो मीठी
प्रीत की सरगम
बिन प्रीत के
पिया जले न दीप
दिल में है अँधेरा ...!!
-0-

2 टिप्‍पणियां:

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

सभी रचनाएँ बहुत सुंदर .... दीपावली की शुभकामनायें

Dr.Bhawna Kunwar ने कहा…

Sudha ji ki rachna vo jo gahan abhivyakti hai uski prasansha ke liye mere paas to shabd nahi hain...sabhi rachnakaron ko dipavali ki hardik shubkamnayen....