रविवार, 14 जुलाई 2013

मौसम पानी -पानी ।

1-डॉ. ज्योत्स्ना शर्मा 
1
रुत सावन 
आवारा- सा बादल 
है धरा भी दीवानी 
मिलन-कथा 
देखी और हो गया 
मौसम पानी -पानी ।
2
सजानी हमें 
कलियों से क्यारियाँ 
वो बो आ खंज़ ,
सरस स्वप्न 
कैसे उगें ,आँखों का 
पानी हुआ बेर ।
-0-
2-अनिता ललित
1
 आँखों में पानी
क्यूँ भर-भर आए?
देखे ना सुख-दु:ख,
छलक जाए !
ये प्रेम-उपहार
है जीवन का सार!

2
बहता पानी
ये जीवन कहानी
ज्वार-भाटा के बीच,
थके ना हारे
हर लहर पर
लिखे नाम  रवानी !
-0-
3-भावना सक्सैना
1
पानी के संग
बहता था जीवन
रंगों से भरा घट,
बना क्यूँ वही
अचानक प्रलय
बहा ले गया सब?
-0-
4-राजीव गोयल
1
सँभल जा तू
गुज़रा हुआ वक़्त
नहीं हाथ आएगा
पछताएगा
पानी सर से ऊँचा
गर चला जाएगा
-0 -
5-मंजू गुप्ता 
1
दीवाना मेघ 
बारिश  को  क्या जाने ?
किसको है बचाना ?
किस धरा को ?
खुशियों  का पानी दे
किसको रुलाना है
2
मेघदूत - सा 
परकाज लेकर 
पहुँचा प्रिया पास ,
पढ़ा संदेशा 
आँखों में पानी भर 
 यादें  घटा -सी छाईं।
-0-
6-ज्योतिर्मयी पन्त
1
शुभ  चिन्त

आन -बान औ शान
रिश्तों का हो  सम्मान
पानीदार हों
लोगों के अंतर्मन
मोती -सा हो जीवन ।
2
 नयन- जल
कर देता निर्मल
हँसी -ख़ुशी के पल
गिले - शिकवे
सब धुल बहते
 टूटे दिल जुड़ते
-0-

9 टिप्‍पणियां:

Rajesh Kumari ने कहा…

बहुत सुन्दर सेदोके सभी एक से बढ़ कर एक सभी रचनाकारों को बधाई

सुनीता अग्रवाल "नेह" ने कहा…

wahh gajab ke bhaw sampreshan ... vividata evam pani ke naye swad or rang se ru-ra-ru karati ... sabhi rachnakaro ko tahedil se subhkamnaye .. :)

Pushpa mehra ने कहा…

pani par likhe gaye sabhi sedoka bhavon se bhare hai

pushpa mehra

Subhash Chandra Lakhera ने कहा…

सभी रचनाकारों ने एक से बढ़ कर बेहतरीन सेदोका लिखे हैं। आप सभी से इतना अर्ज करना चाहता हूँ " पानी बचाओ / बेहद जरूरी है / इसका संरक्षण / गंदा न करें / अपनी नदियों को / कुओं व तालाबों को। "
आप सभी को शुभकामनायें !

Pushpa mehra ने कहा…

sabhi ne bahut bhaavpurn sedoka likhe hain. Badhaai


Pushpa. Mehra

Manju Gupta ने कहा…

आदरणीय हिमांशु जी और डा . हरदीप जी की मेहनत को प्रणाम . जिन्होंनें हमें साहित्य की इस विधा के लिए प्रेरित किया .

सभी रचनाएँ बेहतरीन हैं

सभी को हार्दिक बधाई .

ARUN RUHELA ने कहा…

बहुत गहरी और सुन्दर रचनायें .

आप सब को बधाई!

bhawna ने कहा…

बहुत सेदोका बहुत सुन्दर सभी रचनाकारों को बधाई।

मेरा पहला सेदोका, आदरणीय हिमांशु भाई साहब की प्रेरणा से हार्दिक धन्यवाद।

डॉ. जेन्नी शबनम ने कहा…

सभी सेदोका बहुत सुन्दर. सभी सेदोकाकारों को हार्दिक बधाई.