1-सुशीला शिवराण
1
जीवन-पूँजी
होते हैं सच्चे रिश्ते
हानि-लाभ में
सुख-दुख में साथ
जीवन की सौगात
2
मिल जाते हैं
जन्म संग रिश्ते भी
कई ज्यों फूल
कई चुभें ज्यों शूल
कई देह की भूल ।
3
देखा अक्सर
लहू को होते पानी
वही कहानी
किया बेघर हमें
दिया था घर जिन्हें ।
4
1
जीवन-पूँजी
होते हैं सच्चे रिश्ते
हानि-लाभ में
सुख-दुख में साथ
जीवन की सौगात
2
मिल जाते हैं
जन्म संग रिश्ते भी
कई ज्यों फूल
कई चुभें ज्यों शूल
कई देह की भूल ।
3
देखा अक्सर
लहू को होते पानी
वही कहानी
किया बेघर हमें
दिया था घर जिन्हें ।
4
क्यों होता है यूँ
अक्सर दुनिया में
खूब प्यार से
सींचें जिन रिश्तों को,
तन्हा हमको छोड़ें ।
5
उतार फ़ेंके
केंचुली की तरह
प्यार के रिश्ते
आँसू के साथ अब
रिसते रहे रिश्ते ।
-0-
अक्सर दुनिया में
खूब प्यार से
सींचें जिन रिश्तों को,
तन्हा हमको छोड़ें ।
5
उतार फ़ेंके
केंचुली की तरह
प्यार के रिश्ते
आँसू के साथ अब
रिसते रहे रिश्ते ।
-0-
2-शशि पुरवार
1
दोस्ती के रिश्ते
हैं परम पावन
दोस्ती के रिश्ते
हैं परम पावन
हीरे मोती -से
महकते गुलाब
जीवन -पथ पर ।
2
दो अजनबी
जीवन के मोड़ पे
कुछ यूँ मिले ,
सात फेरो में बँधा
जन्मो जन्मो का रिश्ता ।
3
चाँद- सितारे
खिले जब अँगना
स्नेहिल रिश्ता
आशीष रूप धरे
हरसिंगार झरे ।
4
ये कैसे रिश्ते ?
नापाक इरादों से
आतंक भरे
सिमटते जज़्बात
बिखरे फिर ख़्वाब .
5
नाजुक रिश्ते
काँच से ज्यादा कच्चे
पारदर्शिता
विश्वास की दीवारे
प्रेम का है आईना ।
-0-
महकते गुलाब
जीवन -पथ पर ।
2
दो अजनबी
जीवन के मोड़ पे
कुछ यूँ मिले ,
सात फेरो में बँधा
जन्मो जन्मो का रिश्ता ।
3
चाँद- सितारे
खिले जब अँगना
स्नेहिल रिश्ता
आशीष रूप धरे
हरसिंगार झरे ।
4
ये कैसे रिश्ते ?
नापाक इरादों से
आतंक भरे
सिमटते जज़्बात
बिखरे फिर ख़्वाब .
5
नाजुक रिश्ते
काँच से ज्यादा कच्चे
पारदर्शिता
विश्वास की दीवारे
प्रेम का है आईना ।
-0-
4 टिप्पणियां:
sushila ji ke tanka sabhi acche lage , badhai ,
hamen shamil karne ke liye abhar
बहुत सुन्दर.....
सभी तांके लाजवाब.
बधाई सुशीला जी....बधाई शशि..
अनु
behtareen... Susheela jee aapka ek tanka hamne share kiya:)
जीवन के यथार्थ को कहते बहुत सुन्दर ताँका ....
जीवन-पूँजी
होते हैं सच्चे रिश्ते
हानि-लाभ में
सुख-दुख में साथ
जीवन की सौगात ....तथा ....
नाजुक रिश्ते
काँच से ज्यादा कच्चे
पारदर्शिता
विश्वास की दीवारे
प्रेम का है आईना ।...विशेष ...सुशीला जी एवं शशि जी के प्रति बहुत बधाई ..शुभ कामनाओं के साथ ...ज्योत्स्ना शर्मा
एक टिप्पणी भेजें