1-कृष्णा वर्मा
1
रिश्ते जुड़ते
भावना -तंतुओं
से
अदृश्य होती
प्रीत -बंध की
डोरी
जुड़े , जाए ना तोड़ी।
2
रिश्तों का घट
प्रीत-पगे जल से
भरते रहो
रिसे जो पल-पल
दे आत्मिक ठंडक।
3
मिटे विषाद
मिले जो अपनों का
भुज-बंधन
रिश्ते महक उठें
जैसे चंदन-वन।
4
स्वार्थ -कीट ने
कुतरे हैं संबंध
टूटे बंधन
सगे हुए बेगाने
भूले प्रेम -तराने।
5
रिश्तों का मेह
जिस घर बरसे
हो हरियाली
जीवन -डाली गाए
कोयल मतवाली।
-0-
2-रेनु चन्द्रा
1
1
रिश्ते निभाना
होता नहीं आसान
रिश्तों की डोर
रेशम के धागों -सी
होती है कमजोर।
2
रिश्ते निभाना
हमें पुल सिखाता
तूफाँ में फँसे
सभी लोगों को वह
उतारता है पार।
3
रिश्ते बचाते
पुल चरमराता
दोनों ओर के
प्रहारों को स्वयं ही
झेल जाता है पुल ।
4
प्यार का रिश्ता
सबसे है सुन्दर
खुशबू बन
जीवन महकाता
मन में बस जाता ।
5
रिश्ता टूटे तो
दिल टूट जाता है
जीवन भर
जमा धन को जैसे
कोई लूट जाता है ।
-0-
होता नहीं आसान
रिश्तों की डोर
रेशम के धागों -सी
होती है कमजोर।
2
रिश्ते निभाना
हमें पुल सिखाता
तूफाँ में फँसे
सभी लोगों को वह
उतारता है पार।
3
रिश्ते बचाते
पुल चरमराता
दोनों ओर के
प्रहारों को स्वयं ही
झेल जाता है पुल ।
4
प्यार का रिश्ता
सबसे है सुन्दर
खुशबू बन
जीवन महकाता
मन में बस जाता ।
5
रिश्ता टूटे तो
दिल टूट जाता है
जीवन भर
जमा धन को जैसे
कोई लूट जाता है ।
-0-
2 टिप्पणियां:
krishna ji , renju ji ki rachnaye acchi lagi , dono ko badhai
आज के रिश्तों की स्थिति को अभिव्यक्त करते सुन्दर ताँका ....
रिश्तों का घट
प्रीत-पगे जल से
भरते रहो
रिसे जो पल-पल
दे आत्मिक ठंडक।....तथा ...
प्यार का रिश्ता
सबसे है सुन्दर
खुशबू बन
जीवन महकाता
मन में बस जाता ।...मन को महका गए ....बधाई ..दोनों कवयित्रियों को ...सादर ...ज्योत्स्ना शर्मा
एक टिप्पणी भेजें