डॉ. ज्योत्स्ना शर्मा
1
रचना क्या ख़ूब रची !
दुनिया में नारी ,
बगिया में दूब रची ।
2
रिश्ता यूँ
टूट गया
पश्चिम ना
अपना
पूरब भी छूट
गया।
3
किस पर
इल्जाम रखें
बीज बबूल
दिए
कैसे अब आम
चखें।
4
छोड़ें भी
नादानी
कदर यहाँ
हमने
खुद अपनी नाजानी |
5
उनसे जब
प्यार हुआ
साँसें गीत
बनीं
जीवन उपहार
हुआ ।
6
कैसा उपहार
दिया
बोल गए
कान्हा
लो तुमको
तार दिया ।
7
कान्हा मत
हास करो
तार न अब
चलते
मन आस-उजास भरो !
-0-